समस्तीपुर : अमृतसर से कटिहार जानेवाली ट्रेन के एक बोगी में एक अधेड़ की मौत हो गयी. वह अपने घर कटिहार जिले के कुम्हरी दुर्गागज कढवा निवासी मणिभूषण राय (50) के रूप मे उसकी पहचान की गयी है.
वह अपने घर लुधियाना से कटिहार ट्रेन से जा रहा था. इसी ट्रेन में अचानक उसकी तबीयत खराब होने के कारण रास्ते में मौत हो गयी. इसकी सूचना बोगी में सवार यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड व टीटीइ को दी. कार्रवाई नहीं होने पर यात्रियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को इसकी सूचना देने के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर आने के बाद रेल प्रशासन के अधिकारियों को इसकी सूचना यात्रियों ने दी. बाद में रेल प्रशासन ने यात्रियों के परिजनों को रास्ते में ज्यादा बीमार होने के कारण उसकी मौत होने की सूचना दी. जब ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंची तो जीआरपी ने उसे लाश को ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम कराया.
परिजन के आने के बाद उसे लाश को सौंप दिया दिया. इस सबंघ में जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि वह पूर्व से बीमार था इलाज के लिये लुधियाना गया था. रास्ते में अधिक तबियत खराब होने के कारण मौत हो गयी है.