35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 दिनों में खर्च किये 2. 29 करोड़

समस्तीपुर : विधानसभा चुनाव के दौरान समस्तीपुर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा वोट हासिल करने के लिए जमकर धन बल का प्रयोग किए जाने की शिकायत अक्सर आती रही है. लेकिन, व्यय कोषांग में प्रत्याशियों द्वारा दिए गए खर्च के ब्यौरे के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. किसी भी प्रत्याशियों ने निर्धारित […]

समस्तीपुर : विधानसभा चुनाव के दौरान समस्तीपुर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा वोट हासिल करने के लिए जमकर धन बल का प्रयोग किए जाने की शिकायत अक्सर आती रही है. लेकिन, व्यय कोषांग में प्रत्याशियों द्वारा दिए गए खर्च के ब्यौरे के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. किसी भी प्रत्याशियों ने निर्धारित राशि 28 लाख तक खर्च नहीं कर सके.

रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार ने सर्वाधिक इस समयावधि में 10 लाख 70 हजार रुपये खर्च किये. वहीं उजियारपुर विस क्षेत्र के राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता ने 10 लाख 5 हजार रुपये खर्च किये. व्यय अनुश्रवण कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रत्याशियों ने 1632695, वारिसनगर विस क्षेत्र में 1820456, समस्तीपुर विस क्षेत्र में 1674497, उजियारपुर विस क्षेत्र में 3083632, मोरवा विस क्षेत्र में 2371275, सरायरंजन विस क्षेत्र में 1983656, मो.नगर विस क्षेत्र में 4641557, विभूतिपुर विस क्षेत्र में 2056889, रोसड़ा विस क्षेत्र में 1479785 व हसनपुर विस क्षेत्र में 2175536 रुपये प्रत्याशियों के द्वारा व्यय किये गये.
बताते चलें कि प्रत्याशियों द्वारा खर्च किए गए राशि का यह आंकड़ा छह अक्तूबरतक का है. व्यय कोषांग द्वारा भी खर्च की गई राशि का आकलन पूरी तरह से अब तक नहीं किया गया है. प्रत्याशियों द्वारा मतदान दिन तक का खर्चा देने के बाद व्यय अनुश्रवण कोषांग राशि खर्च का सत्यापन करेगी. वाणिज्य कर आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी व्यय अनुश्रवण कोषांग प्रणव बोध रूंगटा ने बताया कि खर्च का ब्योरा प्रत्याशियों के द्वारा पूरी तरह समर्पित नहीं किया गया है. नॉमिनेशन से लेकर 6 अक्तूबरतक का खर्च ब्योरा सत्यापित किया गया है. सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने 21 दिनों में 2 करोड़ 29 लाख 19 हजार 978 रुपये खर्च किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें