27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी बाजार पर दिखने लगा आंधी पानी का असर

समस्तीपुर : चक्रवातीय तूफान फैलिन ने सब्जियों के दाम में भी उथल–पुथल मचा दी है. इस सप्ताह सब्जियों के दामों में औसतन 10 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी जा रही है. वहीं प्याज की कीमतों में भी 12 से 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. प्याज पहले जहां 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा था […]

समस्तीपुर : चक्रवातीय तूफान फैलिन ने सब्जियों के दाम में भी उथलपुथल मचा दी है. इस सप्ताह सब्जियों के दामों में औसतन 10 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी जा रही है. वहीं प्याज की कीमतों में भी 12 से 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है.

प्याज पहले जहां 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा था वहीं अब 80 रुपये किलो प्रति किलो बिक रहा है. नयी फसल होने के बाद भी गोभी के दाम स्थित बने हुए हैं.

उधर, अदरक की कीमत आसमान पर ही है. काशीपुर स्थित सब्जी विक्रेता कमलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल सब्जी के आवक का मुख्य स्त्रोत आधारपुर, बाजार समिति मोहनपुर के ग्रामीण इलाके हैं. संभावना जतायी जा रही है कि आवक बढ़ने के बाद दाम नीचे आयेगा. हालांकि नये आलू प्याज की कीमतों में गिरावट की कोई संभावना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें