समस्तीपुर. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने अपने सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन के बल पर इस वित्तीय वर्ष में राज्य स्तर पर अपनी नयी छाप छोड़ने में कामयाब रही है. यह कामयाबी अभिकरण को मनरेगा से जुड़े फंड ट्रांसफ र आर्डर (एफटीओ) व जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंकअप करने के लिए प्राप्त हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस दोनों कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सूबे में इस जिला को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है.
Advertisement
12013 जॉब कार्ड लिंकअप
समस्तीपुर. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने अपने सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन के बल पर इस वित्तीय वर्ष में राज्य स्तर पर अपनी नयी छाप छोड़ने में कामयाब रही है. यह कामयाबी अभिकरण को मनरेगा से जुड़े फंड ट्रांसफ र आर्डर (एफटीओ) व जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंकअप करने के लिए प्राप्त हुई है. मिली […]
वित्तीय वर्ष 2015-16 में अब तक 5557 एफटीओ सृजित किया गया है. एफटीओ सृजित करने में कल्याणपुर को प्रथम, विभूतिपुर को द्वितीय, सरायरंजन को तृतीय व दलसिंहसराय को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है.
कल्याणपुर प्रखंड ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 865, विभूतिपुर ने 689, सरायरंजन ने 599 व दलसिंहसराय ने 363 फंड ट्रांसफर आर्डर किये हैं. वहीं मो.नगर ने 359, विद्यापतिनगर ने 355, समस्तीपुर ने 334, उजियारपुर ने 305, ताजपुर ने 282, रोसड़ा ने 216, हसनपुर व वारिसनगर ने 200, मोहनपुर ने 150, खानपुर ने 172, सिंघिया ने 134, मोरवा ने 102, शिवाजीनगर ने 83, बिथान ने 63, पूसा में 48, पटोरी ने 31 एफटीओ सृजित करने में कामयाबी पायी है.
इधर, अब तक 12013 जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंकअप करने में भी सूबे में द्वितीय स्थान इस जिले को प्राप्त हुआ है. अब तक 750590 जॉब कार्ड में से 12013 का आधार कार्ड से लिंकअप किया गया है. आधार कार्ड लिंकअप करने में कल्याणपुर प्रखंड को प्रथम, विद्यापतिनगर को द्वितीय व ताजपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement