Advertisement
शहर के पचास फीसदी चापाकल खराब
दलसिंहसराय : शहर के 14 वार्डो में लोगों को पेयजल की समस्या से जुझना पड़ रहा है़ शहरी क्षेत्र में चापाकलों के खराब रहने व वाटर सप्लाई की लचर व्यवस्था से लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है़ वहीं समस्या को लेकर लोगों में […]
दलसिंहसराय : शहर के 14 वार्डो में लोगों को पेयजल की समस्या से जुझना पड़ रहा है़ शहरी क्षेत्र में चापाकलों के खराब रहने व वाटर सप्लाई की लचर व्यवस्था से लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है़ वहीं समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है़
जानकारी के अनुसार वार्डो में करीब 153 इंडिया मार्का थ्री चापाकल गड़े हैं इनमें से करीब 5 दर्जन चापाकल बेकार पड़े हुए हैं. बचे हुए चापाकलों से भी शुद्घ जल शहरवासियों को नहीं मिल पा रही है़ इतना ही नहीं वर्ष 2003-04 के करीब क्षेत्र में गाड़े गये 38 तारापंपों में से आज एक भी चालू हालत में नहीं हैं
दूसरी तरफ शहरी वाटर सप्लाई से मिलने वाली पानी पीने लायक नहीं है़ बाशिंदे के अनुसार वाटर सप्लाई का पानी सिर्फ कपड़ा व बर्तन धोने के काम आता है क्योंकि इससे कभी-कभी कीड़े व गंदे पानी निकलते हैं इससे यह पीने लायक नहीं रहा गया है़ तारापंप बंद हैं और अधिकांश चापाकल के खराब रहने से लोगों के बीच शुद्घ पेयजल की समस्या बनी हुई हैं
इस संदर्भ में वार्ड 01 के पार्षद देवभूषण चौधरी ने नपं इओ को पत्र देकर अविलंब समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया जाएगा तो, वे 31 जुलाई को इसके विरोध में वार्डवासियों के साथ नपं कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे. उधर, मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका व इओ नीलाभ कृष्ण का कहना है कि पूर्व में चापाकलों की मरम्मत करायी गयी थी़ शीघ्र ही फिर इसे पुन: चालू कराया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement