Advertisement
छात्र के चाचा ने दी घरवालों को घटना की जानकारी
रोसड़ा : हर के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रह रहे तीसरी कक्षा के छात्र की शिक्षकों द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है़ इस संबंध में पीड़ित छात्र की मां बिथान प्रखंड के बेलाही निवासी रामबाबू रमण की पत्नी कुमारी नीलू ने रोसड़ा थाने को आवेदन देकर दोषी शिक्षक के विरुद्ध […]
रोसड़ा : हर के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रह रहे तीसरी कक्षा के छात्र की शिक्षकों द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है़ इस संबंध में पीड़ित छात्र की मां बिथान प्रखंड के बेलाही निवासी रामबाबू रमण की पत्नी कुमारी नीलू ने रोसड़ा थाने को आवेदन देकर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है़ उसने कहा है कि उसने अपने पुत्र विशाल कुमार (11) को रोसड़ा स्थित निजी स्कूल के होस्टल में रखे हुए हैं़ जहां वह तीसरी कक्षा में पढ़ता है.
गत 16 जुलाई की घटना बताते हुए कहा है कि इसका पता तब चला जब 18 जुलाई को महिला के चाचा ने अपनी पुत्री से भेंट करने स्कूल पहुंचे. पुत्री ने ही विशाल को कमरे में बंद कर शिक्षक द्वारा बुरी तरह पिटाई कर देने की जानकारी दी़ तब चाचा ने इसकी जानकारी विशाल के परिजनों को दी़ सूचना पर छात्र की मां स्कूल पहुंची जहां उसे विशाल ने आप बीती बतायी़ महिला ने विद्यालय के शिक्षक इंद्रेश चौधरी एवं कमलेश चौधरी पर पुत्र की पिटाई करने का आरोप लगाया है.
उसका कहना है कि इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से करने के बाद बच्चे को वहां से निकाल दिया गया़ महिला ने अपने बच्चे का इलाज समस्तीपुर सदर हॉस्पिटल में कराया़ छात्र विशाल बताता है कि पूर्व में भी उसके साथ मारपीट होती थी. यही वजह रही थी कि वह स्कूल से अपने घर जाना चाहता था़ इसी क्रम में 16 जुलाई की सुबह करीब चार बजे वह हॉस्टल की दीवार फांद कर भाग गया़ शहर के महावीर चौक पर पहुंचने पर गश्ती कर रहे रोसड़ा पुलिस की नजर पड़ी तो उससे पूछताछ कर उसे वापस स्कूल पहुंचा दिया़ इसी के बाद उक्त दोनों शिक्षकों ने लात-मुक्के व छड़ी से पिटाई की.
इधर संपर्क करने पर थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने कहा कि स्कूल के व्यवस्थापक उमेश नारायण चौधरी को बुला कर घटना के बाबत पूछताछ की गयी है. इस क्रम में उन्होंने जानकारी दी कि छात्र विशाल स्कूल से तीन बार भाग चुका है. निदेशक ने शिक्षक की ओर से खेद जताते हुए कहा कि इस तरह की घटना के वे सख्त खिलाफ हैं.
बिना ड्रेस के प्रवेश नहीं देने पर छात्रों ने किया हंगामा
शाहपुर पटोरी : ना ड्रेस के स्कूल आने वाले छात्रों को अब विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसी को लेकर बुधवार को जब गुलाब बूबना इंटर विद्यालय में छात्रों को रोका गया तो कुछ छात्रों ने हंगामा किया तथा स्कूल के सामने सड़क को जाम कर दिया.
सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष बीएन मेहता तथा एचएम राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने उन आक्रोशित बच्चों को समझाया और फिर बच्चों को कड़ी हिदायत देकर स्कूल में प्रवेश करने दिया गया.
एचएम ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति में उक्त निर्णय लिया गया था कि स्कूल की शैक्षिक व अनुशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. इसके लिए विद्यालय द्वारा कुछ वक्त का समय भी बच्चों को दिया गया परन्तु बुधवार को जब बिना ड्रेस के बच्चों को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया तो वे आक्रोशित हो उठे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement