22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों के साथ नाइंसाफी कर रही सरकार : सहनी

हसनपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय पटसा में खेत मजदूर यूनियन की अंचल स्तरीय बैठक कॉमरेड हीराकांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खेत मजदूरों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव राजेन्द्र सहनी ने कहा कि केंद्र व राज सरकार मजदूर […]

हसनपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय पटसा में खेत मजदूर यूनियन की अंचल स्तरीय बैठक कॉमरेड हीराकांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खेत मजदूरों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव राजेन्द्र सहनी ने कहा कि केंद्र व राज सरकार मजदूर के साथ नाइंसाफी कर रही है. केन्द्र सरकार मनरेगा जैसी योजना को समाप्त करने पर उतारू हंै. वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार में महंगाई बढ़ती जा रही है नौजवानों को रोजगार देने में केंद्र व राज्य सरकार विफल साबित हो रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. खाद सुरक्षा अधिनियम समाप्त करने के लिए सब्सीडी घटाई जा रही है. खाद्यान के बदले नगद ट्रांसफर करने की नीति गरीबों के लिए घातक सिद्घ होगी. उन्होंने कहा कि खेमस की सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनकर केंद्र व राज्य सरकार के नीति का विरोध करें जिससे उनको उनका हक मिल सकेगा. उन्होंने वामपंथ द्वारा 21 जूलाई को आहूत बंद को सफल बनाने की अपील की. इस मौके पर जिला सचिव बैजनाथ ठाकुर, जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार, सीपीआई के प्रयाग चन्द मुखिया, दयाशंकर साहू, जगन्नाथ झा, रामकिशोर राय, अरुण कुमार मिश्र, देवनारायण सहनी, शिवशंकर दास, शिवकुमार राम, प्रमोद कुमार व दिनेश ठाकुर आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें