Advertisement
डाक विभाग : खाताधारक हैं 40 हजार, एटीएम कार्ड मिले 50
समस्तीपुर : डाक विभाग की एटीएम योजना भंवर में फंसती दिखायी दे रही है. मुख्यालय से मात्र 50 एटीएम कार्ड ही डाक घर को उपलब्ध कराया गया है. वहीं खाता धारकों की संख्या 40 हजार से अधिक है. मुख्यालय से विभाग को 2 हजार आवेदन पत्र भेजे गये हैं. डाक विभाग को अपने सभी खाता […]
समस्तीपुर : डाक विभाग की एटीएम योजना भंवर में फंसती दिखायी दे रही है. मुख्यालय से मात्र 50 एटीएम कार्ड ही डाक घर को उपलब्ध कराया गया है. वहीं खाता धारकों की संख्या 40 हजार से अधिक है. मुख्यालय से विभाग को 2 हजार आवेदन पत्र भेजे गये हैं. डाक विभाग को अपने सभी खाता धारकों को हाथों हाथ एटीएम देना है. वहीं एटीएम की कम संख्या को देखते हुये विभाग एटीएम के लिये आवेदन पत्र ही नहीं ले रहा है. इस बाबत विभाग का कहना है कि इतनी संख्या में तो कर्मचारियों को भी एटीएम नहीं उपलब्ध हो सकता है. फिर ग्राहकों को कहां से एटीएम दिया जा सकेगा.
भौतिक सत्यापन शुरू
डाक विभाग में जिन ग्राहकों ने ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा करायी है. उन्हें अपने पॉलिसी का भौतिक सत्यापन कराना होगा. इस बाबत जानकारी देते हुये जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि सभी पॉलिसीधारकों का भौतिक सत्यापन प्रमंडल कार्यालय में किया जा रहा है. पीएलआइ व आरपीएलआइ की पॉलिसी का डिजीटलाइजेशन का कार्य चल रहा है. इसके लिये यह आवश्यक है कि पॉलिसी धारक यह कार्य करवा लें.
वहीं जिन पॉलिसियों में किसी प्रकार की त्रुटि रहेगी.उनमें सुधार की गुंजाइश नहीं होगी. बताते चलें कि इसमें ग्राहकों से उनके सभी दस्तावजों के अलावा मोबाइल संख्या भी दर्ज करानी है. जिससे खाता का जमा निकासी का कार्य आसानी से हो सके. वहीं एक बार सीबीएस में आंकड़े दर्ज होने के बाद इसमें सुधार की गुंजाइश नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement