27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा हमला कर धमकाने की प्राथमिकी दर्ज

रोसड़ा. जानलेवा हमला करने एवं धमकी देने से संबंधित एक अभियोग पत्र के आधार पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जिसमें बटहा गांव के सुरेश महतो ने सुंदरी देवी स्कूल बटहा के मुख्य न्यासी डॉ नन्द कुमार सिंह एवं अजीत कुमार को आरोपित किया है़ प्राथमिकी में विगत 15 नवंबर व 3 […]

रोसड़ा. जानलेवा हमला करने एवं धमकी देने से संबंधित एक अभियोग पत्र के आधार पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जिसमें बटहा गांव के सुरेश महतो ने सुंदरी देवी स्कूल बटहा के मुख्य न्यासी डॉ नन्द कुमार सिंह एवं अजीत कुमार को आरोपित किया है़ प्राथमिकी में विगत 15 नवंबर व 3 दिसंबर 14 को अनुमंडल परिसर एवं बटहा स्कूल के निकट की घटना बताते हुए कहा है कि आरोपित द्वारा छात्राओं की फीस, ड्रेस एवं पुस्तक से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से स्वयं एकत्र व बिक्री कर लाभांश स्वयं उपयोग करते हैं़ साथ ही कहा है कि घटना तिथि एवं समय में प्रशासन द्वारा डा. एनके सिंह एवं विद्या भारती के बीच किये जा रहे मध्यस्थता को प्रार्थी देखने चले गये़ इस पर आरोपित डॉ सिंह ने उन्हे देख लेने कि धमकी दे डाली़ उसके बाद कहा है कि विगत तीन दिसंबर को संध्या 5 बजे प्रार्थी अपने खेत से लौट रहे थे विद्यालय गेट के निकट पहुंचने पर दोनांे आरोपित ने उन्हें घेर कर गला में गमछा लगा देने एवं नेतागिरी छु़ड़ा देने की धमकी देने का आरोप लगाया़ काफी गिड़गिड़ाने के बाद तीन सादा स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लेने एवं केस करने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है़ साथ ही कहा है कि आरोपित डॉ सिंह के विरुद्ध रोसड़ा थाना में गबन एवं जानलेवा हमला करने से संबंधित चार मामले दर्ज हैं़ जिससे प्रार्थी को जानमाल का खतरा है़ इस संबंध में थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें