22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार खत्म, मतदान कल

समस्तीपुर : बिहार विधान परिषद के 17 समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2015 के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एम. रामचंद्रुडु ने प्रेस वार्ता के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए 20 मतदान केंद्र […]

समस्तीपुर : बिहार विधान परिषद के 17 समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2015 के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एम. रामचंद्रुडु ने प्रेस वार्ता के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए 20 मतदान केंद्र सभी 20 प्रखंड कार्यालय भवन में बनाये गये हैं.
मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है. कुल 6194 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 3111 पुरुष व 3083 महिला मतदाता हैं. रविवार की संध्या 4 बजे के बाद से चुनाव प्रचार बंद कर देने का निर्देश है. सभी प्रखंडों में उड़नदस्ता टीम विशेष नजर रख रही है.
सोमवार को मतदान कर्मियों के बीच सामग्री वितरण किया जायेगा. एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्थायी रूप से सेक्टर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूरे जिले को पांच जोन में बांटते हुए पांच जोनल दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. अब तक 207 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. जून से लेकर अब तक 995 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अवैध रूप से बेची जा रही 315 लीटर शराब भी जब्त किया गया है. मौके पर डीटीओ अरुण कुमार, डीपीआरओ प्रमोद कुमार व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.
सात को सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
समस्तीपुर. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आगामी 7 जुलाई को सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. वहीं इस चुनाव में 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी इसी दिन मतदाता करेंगे.
10 जुलाई को मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से समस्तीपुर कॉलेज के आडिटोरियम हॉल में शुरू की जायेगी. निर्वाचन आयोग ने पूर्व में नियुक्त प्रेक्षक को हटाते हुये नये प्रेक्षक के रूप में मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति की है. चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत प्रेक्षक के मोबाइल संख्या 9852779824 पर दर्ज करायी जा सकती है.
मतदान के लिए सिर्फ बैगनी स्केच पेन का ही उपयोग मतदाता करेंगे. जो मतपत्र के साथ ही दी जायेगी. अभ्यर्थियों के नाम के सामने स्थित अधिमानता क्रम वाले स्तंभ में अपने पहले पसंद के अभ्यर्थी को अंक 1 लिखकर मतदान करने की सलाह दी गयी है.
साथ ही किसी भी अभ्यर्थी के नाम के सामने केवल एक ही अंक अंकित करना है. मतदाता मतदान के क्रम में वोटर आई कार्ड के साथ साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दस्तावेज के आधार पर मतदान कर सकेंगे. साथ ही जनप्रतिनिधिगण स्थानीय प्राधिकार द्वारा जारी आई कार्ड पर भी मतदान की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.
प्रमुख की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज
समस्तीपुर : हसनपुर के प्रखंड प्रमुख बुल्लु दास की शिकायत के बाद हसनपुर गांव निवासी बमबम सिंह पर प्रमुख को धमकाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि प्रखंड प्रमुख बुल्लु दास ने धमकाने की शिकायत दर्ज करायी थी, जो जांच के क्रम में सत्य पाया गया. इसके बाद इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें