20 से 27 जुलाई तक विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण करने का आदेशसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) आरके मिश्रा ने जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक, स्थापना अनुमति प्राप्त मदरसा, संस्कृत उच्च विद्यालय, इंटर महाविद्यालय व चिह्नित मध्य विद्यालय के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को विशेष पत्र भेजा है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री बालिका पोशाक, साइकिल, प्रोत्साहन, छात्रवृत्ति एवं मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि का वितरण करने से पूर्व विभाग द्वारा जारी प्रपत्र के तहत जानकारी दें और प्रपत्र में पूर्व प्राप्ति रसीद भी दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं. ताकि विभाग के द्वारा निर्धारित 20 से 27 जुलाई के बीच राशि का वितरण किया जा सके. श्री मिश्रा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सामान्य एवं पिछड़ी कोटि के बालक को प्रोत्साहन की राशि का वितरण वैसे छात्रों के बीच करना है, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये हो. बताते चलें कि पूर्व में योजनाओं की राशि की वितरण की तिथि 18 से 25 जुलाई निर्धारित थी. स्थानीय स्तर पर राशि वितरण से संबंधित विद्यालयवार तिथि तालिका भी तैयार कर ली गयी थी, लेकिन शनिवार की शाम विभाग ने ईद पर्व को देखते हुए सभी स्कूलों में 20 से 27 जुलाई के बीच राशि वितरण करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में डीपीओ ने बताया कि योजनाओं की राशि मुख्यालय से आवंटित होते ही विद्यालयों को उप आवंटित कर दी जायेगी. लेकिन एचएम के द्वारा पूर्व प्राप्ति रसीद निर्देशों के अनुरूप देने में कोताही बरती जाती है तो कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पूर्व प्राप्ति रसीद दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश
20 से 27 जुलाई तक विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण करने का आदेशसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) आरके मिश्रा ने जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक, स्थापना अनुमति प्राप्त मदरसा, संस्कृत उच्च विद्यालय, इंटर महाविद्यालय व चिह्नित मध्य विद्यालय के निकासी एवं व्ययन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement