35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रशैक्षणिक अराजकता पर शिक्षकों ने जतायी चिंता

/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : समस्तीपुर कालेज, समस्तीपुर के शिक्षकों ने शिक्षकों की सेवानिवृति के साथ रोज व रोज घट रही शिक्षकों की संख्या पर चिंता जतायी है. कालेज में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में भौतिक विभागाध्यक्ष डा. आरएन मंडल की सेवानिवृति के आलोक में शनिवार को आयोजित अंर्तमिलन समारोह को संबोधित करते हुए कई शिक्षकों ने कहा […]

/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : समस्तीपुर कालेज, समस्तीपुर के शिक्षकों ने शिक्षकों की सेवानिवृति के साथ रोज व रोज घट रही शिक्षकों की संख्या पर चिंता जतायी है. कालेज में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में भौतिक विभागाध्यक्ष डा. आरएन मंडल की सेवानिवृति के आलोक में शनिवार को आयोजित अंर्तमिलन समारोह को संबोधित करते हुए कई शिक्षकों ने कहा कि विभिन्न विषयों में शिक्षकों की कमी के फलस्वरुप पठन पाठन का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. उन्होंने नये शिक्षकों की बहाली नहीं होने पर चिंता जतायी और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और बिहार सरकार से आग्रह किया कि वे इस पर गंभीरता से सोच समझ कर विचार करे. कहा कि छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है. प्रधानाचार्य डा. जवाहर लाल झा ने कहा कि अगर भाव हो तो बचे खुचे शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन को निखारने के लिए अपने स्तर पर बड़ी कोशिश कर सकते हैं. अन्य लोगों के अलावा डा. अजय कुमार सिन्हा, डा. उमा सिन्हा, डा. मदन मोहन झा, डा. अभिलाषा सिंह, डा. प्रभात कुमार, डा. क्रांति कुमार, डा. लल्लन उपाध्याय, शिक्षक संघ्ज्ञ के अध्यक्ष और सचिव डा. एसके राय व डा. सच्चिदानंद तिवारी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उमेश कुमार, राजदेव राय, कपिल देव प्रसाद साह आदि ने अपने विचार रखे. डा. प्रभात कुमार ने कहा कि शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ शिक्षकों और छात्रों की एकजुटा की आवश्यकता है. राजनीतिज्ञों और पदाधिकारियों पर इस संदर्भ में कोई भी निर्भरता बेकार होगा क्योंकि स्पष्टत: उनकी इस गंभीर समस्या के प्रति कोई सोच नहीं है. धन्यवाद ज्ञापन नव नियुक्त भौतिकी विभागाध्यक्ष डा. सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें