समस्तीपुर. डीएम एम. रामचंद्रुडु ने शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान/ एचपीसीएल के द्वारा 303 विद्यालयों में बन रहे शौचालय की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुये विद्यालयवार समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में 75 विद्यालय वैसे पाये गये जहां पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया. वहीं 92 विद्यालय में ही निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी मिलते ही डीएम ने बीइपी कार्यालय के अभियंताओं को फटकार लगाते हुये अविलंब दोषी एचएम व शिक्षा समिति के सचिव को चिहिंत करते हुये कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश दिया. रोसड़ा प्रखंड के प्रावि हरिजन भिरहा, प्रवि टेकना मठ, उमवि मब्बी, उमवि भटंडी के एचएम की लापरवाही के संबंध में कनीय अभियंता/सहायक अभियंता द्वारा प्रतिवेदत किया गया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं पूसा प्रखंड के प्रावि कुम्हिरिया वार्ड 13 में स्थानीय मुखिया द्वारा कार्य रोकने से संबंधित मामले की जानकारी दी गयी. डीएम ने जांचोपरांत मुखिया के विरूद्घ भी नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही.कल्याणपुर प्रखंड के उमवि गंगोरा, उमवि कमरगामा में जमीन से संबंधित विवाद को निपटाने के लिए सीओ को निर्देश दिया गया. डीएम ने आगामी 11 जुलाई को सभी एचएम की बैठक बुलाने का निर्देश दिया, जिन विद्यालयों में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है. मौके पर डीइओ बीके ओझा, डीपीओ एसएसए एनके झा, डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शौचालय निर्माण में कोताही बरतने वाले एचएम पर होगी कार्रवाई : डीएम
समस्तीपुर. डीएम एम. रामचंद्रुडु ने शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान/ एचपीसीएल के द्वारा 303 विद्यालयों में बन रहे शौचालय की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुये विद्यालयवार समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में 75 विद्यालय वैसे पाये गये जहां पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया. वहीं 92 विद्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement