समस्तीपुरः किसानों के बीच कृषि तकनीक को बढ़ावा देने के लिये कृषि समन्वयकों का नियोजन किया है. इस नियोजन में पूर्व के एसएमएस जिनका कार्यकाल अच्छा रहा उनका भी चयन किया गया है. सरकार जल्द ही नियमावली तैयार कर इनके नियोजन को स्थायीत्व में बदलेगी. उक्त बातें बिहार सरकार के कृषि नरेंद्र सिंह ने कही. मौका था जिला अतिथि गृह के सभागार में कृषि समन्वयकों के नियोजन पत्र वितरण समारोह का.
मंत्री ने समन्वयकों को अपने अपने कार्यक्षेत्र में जाकर किसान हित में कार्य करने की सलाह दी. इसमें अनिल कुमार महतो, बबीता कुमारी, राज कुमार, कृष्ण कुमार, उमेश कुमार सहित 136 चयनित कृषि समन्वयकों को मंत्री ने नियोजन पत्र दिया. जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार उत्तम ने सभी समन्वयकों को 30 सितंबर तक सहमति पत्र भरने का आदेश दिया.
मौके पर जिलाधिकारी नवीनचंद्र झा, सहायक कृषि पदाधिकारी रमेश पांडेय, आत्मा के परियोजना निदेशक सुधीर कुमार राय, राजेश्वर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.