27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना बरसा, झूमे किसान

मौसम ने बदला मिजाज, झमाझम हुई बारिश समस्तीपुर : पिछले कई दिनों से अंगड़ाई ले रहे मौसम का मिजाज शुक्रवार की आधी रात से पूरी तरह बदल गया. रात में बूंदाबांदी से समां बंधना शुरू हुआ जो शनिवार को हल्की वर्षा में तब्दील हो गयी. सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई बारिश का दौर […]

मौसम ने बदला मिजाज, झमाझम हुई बारिश
समस्तीपुर : पिछले कई दिनों से अंगड़ाई ले रहे मौसम का मिजाज शुक्रवार की आधी रात से पूरी तरह बदल गया. रात में बूंदाबांदी से समां बंधना शुरू हुआ जो शनिवार को हल्की वर्षा में तब्दील हो गयी. सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई बारिश का दौर देर दोपहर तक जारी रहा.
हालांकि कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. इससे जगह जगह पानी भर गया है. इससे सुबह सबेरे विद्यालय के लिए निकलने वाले बच्चों को परेशानी हुई तो मौसम के बदले हुए मिजाज को देख कर किसानों के मुरझाये हुए चेहरे पर धीरे धीरे उम्मीद भरी प्रसन्नता दिखने लगी है.
किसानों का कहना है कि धान के बिचड़े अब गिरे न गिरे लेकिन मक्का, अरहर और अन्य खरीफ फसलों को बोने के लिए पानी हो गया है. इधर, शहरी इलाकों में हल्की बारिश के बाद निचले हिस्सों में पानी भर गया है. इसके कारण कई मोहल्लों में नाले का पानी सड़क पर आ गया है जिससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है और वे नगर परिषद की व्यवस्था को कोसने लगे हैं.
इस बीच दोपहर तक जोरदार बारिश का दौर जारी रहने और आसमान में उमर रहे काले बादलों को देख कर उम्मीद जतायी रही है कि आगे भी अच्छी बारिश हो सकती है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि परामर्शी सेवा केंद्र से जुड़े वैज्ञानिकों का बताना है कि अगले 48 घंटे तक अच्छी बारिश की उम्मीद है.
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो मॉनसून को बिहार में बारिश कराने के लिए अनुकूल परिस्थिति पैदा कर रही है. इसके बाद मौसम थोड़ा साफ होगा.
रोसड़ा. विगत चौबीस घंटे से हो रही झमाझम बारिश से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.वहीं दूसरी ओर शहर समेत पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है़ शहर में नगर पंचायत की ओर से नाले की समुचित सफाई नहीं किये जाने से पानी का निकास अवरुद्ध हो गया. इस कारण नाले से उपट कर कचरे के साथ गंदा पानी शहर के कई मुहल्लों के दर्जनों घरों में घुस आया है़ इससे लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो गये हैं शहरवासी इस नारकीय दृश्य को देख नगर पंचायत प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं शहर के दर्जनों स्थानों पर महीनों से जमे कूड़े पर बारिश का पानी आ जाने से यत्र तत्र फैल गया है. शहर के नायक टोली मुहल्ला, महादेव मठ मुहल्ला, फूलवड़िया, प्रभु ठाकुर मुहल्ला, कटहरबन्नी मुहल्ला, डगवरटोली, ढाव मुहल्ला, गल्र्स स्कूल रोड, रजिस्ट्री ऑफिस मुहल्ला, लक्ष्मीपुर मुहल्ला, ब्लॉक रोड मुहल्ला आदि जगहों पर जमें कूड़े वर्षा के कारण यत्र तत्र बिखर गया है. लोग त्रहिमाम की स्थिति में है़ आने जाने वाले लोग बदबू के कारण मुंह बंद कर सड़क पर आते जाते नजर आते हैं़ इसके अलावे कई प्राथमिक विद्यालय परिसर में जलजमाव हो गया है. इससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है़ मिर्जापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगन में करीब एक से डेढ़ फु ट जल जमाव हो गया है़
इतना ही नहीं इस विद्यालय के जीर्ण शीर्ण पक्का भवन एवं खपरैल भवन में वर्षा के पानी के रिसाव से क्षतिग्रस्त होने की आशंका जतायी जा रही है़ यहां अगर लगातार बारिश हुई तो इस भवन के कभी भी धराशायी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके अलावे भिरहा पूरब पंचायत में भाभा दास स्थान के निकट सड़क पर करीब डेढ़ से दो फीट जलजमाव हो गया है़ इस कारण दर्जनों घरों में गंदा पानी घुस गया है. लोग आक्र ोशित होकर प्रशासन को कोस रहे हैं.
बिथान : प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से लोगों में हर्ष व्याप्त है. लम्बे इंतजार के बाद हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं किसानों में धान बोआई के लिए यह वर्षा लाभकारी है. किसान अपने खेतों में खरीफ फसल की तैयारी में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें