35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगा मंत्री ने वोट

मोरवा. महागंठबंधन की बैठक पुरूषोत्तमपुर उच्च विद्यालय भवन में प्रखंड जदयू अध्यक्ष जयकृष्ण राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें महागंठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से राजद के विधान परिषद उम्मीदवार रोमा भारती को प्रथम वरीयता का वोट देने का निर्णय लिया. बिहार सरकार के मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने कहा कि आगामी विधान […]

मोरवा. महागंठबंधन की बैठक पुरूषोत्तमपुर उच्च विद्यालय भवन में प्रखंड जदयू अध्यक्ष जयकृष्ण राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें महागंठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से राजद के विधान परिषद उम्मीदवार रोमा भारती को प्रथम वरीयता का वोट देने का निर्णय लिया. बिहार सरकार के मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने कहा कि आगामी विधान सभा की चुनाव की दशा और दिशा इसी चुनाव से तय होंगे. राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर्रहमान फैज ने कहा कि लोक सभा चुनाव में लोगों को गलत दिलासा देकर वोट ठगा गया. अबकी बार लोग सचेत हो गये हैं. राजद के जिला अध्यक्ष रामाश्रय सहनी ने सभी प्रतिनिधियों से एकजुट होकर वोट करने की अपील की. पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी एवं आलोक कुमार मेहता ने वोटरों से अपील की कि गलत लोगों के झांसा में न आये और महागंठबंधन की उम्मीदवार को सेवा करने का मौका दें. पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह निषाद ने रोमा को दान में वोट देने की अपील लोगों से की. कांग्रेस के अबू तमीम, जदयू के प्रधान महासचिव देवनाथ सिंह, राकांपा के अमरेश कुशवाहा आदि ने समय की मांग को देखते हुये गंठबंधन की उम्मीदवार को विजयी बनाने का आह्वान किया. मौके पर देवानन्द वर्मा, बच्चा बाबू, प्रमोद राय, सुरेन्द्र शर्मा, बैजनाथ शर्मा, अरविन्द सिंह, अरविन्द राय, रामाननद राय, राजीव चौधरी, फूलचंद सहनी, राजेन्द्र थगत, जगन्नाथ प्रसाद यादव, बिरिया देवी, दिनेश यादव, धनिक लाल राम, डा. जयशंकर प्रसाद, संजीव ठाकुर, मदन प्रसाद यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें