28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा के लिए दल नहीं दिल की है जरूरत : राजीव

मोहिउद्दीननगर. भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का जज्बा रखने वाले राजीव रंजन कुमार ने कहा कि जनता की सेवा के लिए किसी दल की नहीं, बल्कि दिल की जरूरत होती है़ बुधवार को भाजपा से निष्कासन के सवाल पर श्री रंजन ने कहा कि जनता की समस्या को प्राथमिकता के आधार […]

मोहिउद्दीननगर. भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का जज्बा रखने वाले राजीव रंजन कुमार ने कहा कि जनता की सेवा के लिए किसी दल की नहीं, बल्कि दिल की जरूरत होती है़ बुधवार को भाजपा से निष्कासन के सवाल पर श्री रंजन ने कहा कि जनता की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समझने का हर संभव प्रयास करता रहा हूं़ भाजपा के सिद्घांतों की बलि चढ़ा कर कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं. श्री रंजन ने विधान परिषद चुनाव में अपनी दावेदारी पर कायम रहते हुए कहा है कि जिले के पंचायत प्रतिनिधि अब फैसला कर लेंगे कि झूठा का साथ दिया जाये अथवा सेवा के लिए समर्पित कार्यकर्ता को प्रतिनिधित्व का कमान सौंपा जाये़ उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि अगर एक मौका मिला तो प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के नक्शा पर समस्तीपुर का विकास सभी के लिए अनुकरणीय होगा़ श्री रंजन ने जिले के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों से जाति-पार्टी, धर्म और मजहब से ऊपर उठ कर अपने पक्ष में मतदान देने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें