36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से छह लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने का मामला सामने आया है़ इस संबंध में थाना क्षेत्र के बालापर गांव निवासी ओम प्रकाश महतो ने थाने को आवेदन दिया है़ इसमें शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ले के महेश्वर पोद्दार के पुत्र […]

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से छह लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने का मामला सामने आया है़ इस संबंध में थाना क्षेत्र के बालापर गांव निवासी ओम प्रकाश महतो ने थाने को आवेदन दिया है़ इसमें शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ले के महेश्वर पोद्दार के पुत्र अमरदीप पोद्दार को आरोपित किया गया है़ प्राथमिकी मेें कहा है कि आरोपित ने विगत 11 जून को दिन के 11. 19 बजे फोन पर विगत एक सप्ताह के अंदर छह लाख रुपये रंगदारी की मांग की है़ साथ ही रंगदारी की रकम लक्ष्मीपुर स्थित उसके आवास पर पहुंचाने वरना अपने आपराधिक छवि वाले सहकर्मी के साथ मिलकर उन्हे व उनके परिवार व बच्चों को जान मारने की धमकी दी है़ पूर्व मंे भी धमकी दी जा चुकी है़ साथ ही कहा गया है कि श्री महतो के बड़े भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं जिसका नाजायज फायदा उठाकर आरोपित विगत पांच वषार्ें से भाभी के साथ अनैतिक संबंध बनाये हुए हैं. उनसे जमीन बेचवाकर श्री महतो को झूठा मुकदमा मंे फंसा दिया. जिस मुकदमा में न्यायालय द्वारा बरी किया जा चुका है़ भाभी आशा बहू के पद पर कार्यरत थी. जिस काम को आरोपित के कारण छोड़ दिया़ इसका विरोध करने पर मुकदमा में फंसा कर परेशान करने का प्रयास किया गया. जब उससे भी बात नहीं बनी तो रंगदारी के रूप मे रकम मांगी जा रही है़ उक्त आरोप लगाते हुए श्री महतो ने कहा है कि आरोपित का संबंध इलाके के शातिर अपराधकर्मियांे के साथ है़ इसके साथ मिलकर वे कभी भी इनके साथ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है़ं थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें