Advertisement
असीनचक गांव में विवाहित महिला की मौत
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के असनीचक में एक विवाहिता महिला की संदिग्ध मौत हो गयी. मृतका के पिता ने ससुरावालों पर दहेज की खातिर मारपीट करते हुए कुछ खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका हेमलता के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. मृतका महिला असीनचक […]
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के असनीचक में एक विवाहिता महिला की संदिग्ध मौत हो गयी. मृतका के पिता ने ससुरावालों पर दहेज की खातिर मारपीट करते हुए कुछ खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने मृतका हेमलता के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. मृतका महिला असीनचक निवासी गणोश राम की बहू व विनय राम की पत्नी बतायी गयी है. इस बाबत उसके पिता बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गेहूंनी टोला जमालपुर निवासी लाठू राम के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें मृतका के पत्नी, जेठ राम बाबू राम व उसकी पत्नी, सास, ससुर व नन्द को आरोपित किया है.
साथ ही दो कठ्ठे जमीन व बाइक खरीदने के लिए मांगे जा रहे रुपये न देने के कारण उसे मार देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपित मृतका की सास को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि हेमलता की शादी करीब दो वर्ष पूर्व विनय के साथ हुई थी. करीब छह माह तक सबकुछ ठीकठाक रहा और उसे 11 माह की एक बच्ची भी है. लेकिन उसके बाद से जमीन व बाइक खरीदने के लिए रुपये की मांग के साथ ही अक्सर उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा.
एक जून को उसके साथ ससुरालवालों की मारपीट की बात की सूचना पर जब मायके के लोग उसके ससुराल पहुंचे तो उन्हें उनकी पुत्री मृत मिली. इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वहीं मृतका के सास को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement