समस्तीपुर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई के गृहरक्षकों ने राज्य व्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को अपनी मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए पांच सूत्री मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे. निर्धारित आंदोलनरत गृहरक्षकों का क्षेत्रीय शिष्टमंडल उपाध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह, संगठन सचिव ब्रह्मदेव राउत, सत्यनारायण सिंह के संयुक्त नेतृत्व में हसनपुर एवं बिथान के विधायक राज कुमार राय के आवास का घेराव कर मांग पत्र सौंपा. विधायक श्री राय ने यथा संभव प्रयास करने का भरोसा गृहरक्षकों को दिया. इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर पहुंच गृहरक्षक धरना में शामिल हो गये. संचालन कर रहे जिला उपसचिव रामप्रीत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री का क्षेत्रीय भ्रमण कार्य 3 से 16 जून के दौरान 11 जून को समस्तीपुर में मुख्यमंत्री का घेराव कर मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया. जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय ने जिला से बाहर रह रहे विधायकों का घेराव पटना में करने का निर्णय लिया. मौके पर सचिव कैलाश कुमार झा, पूर्व सचिव दिनेश कुमार सुमन, अरुण शर्मा, राम कुमार राय, राम लखन राय, प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अशोक कुमार पोद्दार, राम उद्गार सिंह, सुशील झा, अमरनाथ झा, राम आधार राय, सुनील कुमार पांडेय, देवानंद झा, वीरेंद्र मंडल, राम कुमार मंडल, राम कृपाल सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे गृहरक्षक
समस्तीपुर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई के गृहरक्षकों ने राज्य व्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को अपनी मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए पांच सूत्री मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे. निर्धारित आंदोलनरत गृहरक्षकों का क्षेत्रीय शिष्टमंडल उपाध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह, संगठन सचिव ब्रह्मदेव राउत, सत्यनारायण सिंह के संयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement