35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामाद की गला दबा हत्या

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के नरहन सहनी टोल आये दामाद की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. वह अपने ससुराल नरहन में बंधक बने बड़े भाई को छुड़ाने आया था. पुलिस ने शव को जब्त कर शनिवार को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. हालांकि घटना को लेकर अब तक किसी भी पक्ष […]

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के नरहन सहनी टोल आये दामाद की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. वह अपने ससुराल नरहन में बंधक बने बड़े भाई को छुड़ाने आया था. पुलिस ने शव को जब्त कर शनिवार को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.

हालांकि घटना को लेकर अब तक किसी भी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे मृतक बेगूसराय जिला के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के अमारी टोला चक्का गांव निवासी चंद्रशेखर सहनी के पुत्र प्रमोद कुमार सहनी के परिजनों का कहना है कि प्रमोद की शादी गत 25 मई को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन सहनी टोल निवासी मदन सहनी की पुत्री से हुई थी.

शादी के बाद लड़की को विदा कर ससुराल ले जाया गया. जहां उसकी हरकत अजीबोगरीब होने लगी. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों को इसकी जानकारी देते हुए सुझाव मांगा गया तो मायके वालों ने बेटी को विदा कर वापस नरहन पहुंचाने की बात कही. इस पर प्रमोद के बड़े भाई ने दुल्हन को साथ लेकर उसके मायके पहुंचाने नरहन आये थे. बकौल परिजन लड़की के मायके वालों ने प्रमोद के बड़े भाई को बंधक बना लिया.

इसकी सूचना मिलने पर प्रमोद खुद अपने भाई को छुड़ा कर घर ले जाने के लिए 29 मई को नरहन पहुंचा था. जहां पहुंचते ही उसके बड़े भाई को लोगों ने मुक्त कर दिया और प्रमोद अपने ससुराल में ही रह गया. रात करीब आठ बजे तक उसका अपने घर के अन्य सदस्यों से मोबाइल पर बातचीत भी हुई है.

इसमें उसने स्थिति सामान्य होने की जानकारी अपने परिजनों को दी थी. अचानक शनिवार की सुबह अगल बगल के लोगों से जानकारी मिली कि प्रमोद की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद सभी नरहन पहुंचे जहां घर में ताला झूल रहा था. इसके बाद जानकारी हासिल कर दलसिंहसराय के आशुतोष नर्सिग होम में उसके भरती होने की सूचना मिली. जहां पहुंचने पर परिजन प्रमोद को मृत पाया. इसके बाद घटना की सूचना दलसिंहसराय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया. अंत्यपरीक्षण कराने पहुंचे पुलिस कर्मी का कहना है कि अब तक किसी पक्ष की ओर से घटना के बाबत कोई सूचना नहीं दी गयी है.

केवल इतना बताया गया है कि प्रमोद की मारपीट करने के बाद उसके गले को दबा कर हत्या कर दी गयी है. इसके आलोक में अंत्यपरीक्षण कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें