समस्तीपुर. गुवाहाटी से नयी दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस में एसी खराब होने पर शुक्रवार को ट्रेन के बोगी में सवार यात्रियों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि ट्रेन जैसी ही खगडि़या स्टेशन से आगे चली एसी खराब हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था गार्ड के अलावा रेल कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी अभी तक ठीक की दिशा में कोई भी रेल प्रशासन की ओर से कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. हालांकि यात्री जब समस्तीपुर जंकशन पर पहुंचे तो बताया कि इसकी सूचना एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव को दी गयी है लेकिन एसी बनाने की सुविधा नहीं होने के कारण यह आगे के स्टेशन पर यह सुविधा लेने की बात कंट्रोल को दी गयी. इस संबंध में पूछने पर एसएस श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी कोई सूचना यात्रियों के द्वारा नहीं दी गयी है.
Advertisement
राजधानी एक्सप्रेस में एसी खराब होने पर यात्रियों ने किया हंगामा
समस्तीपुर. गुवाहाटी से नयी दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस में एसी खराब होने पर शुक्रवार को ट्रेन के बोगी में सवार यात्रियों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि ट्रेन जैसी ही खगडि़या स्टेशन से आगे चली एसी खराब हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित यात्रियों का कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement