27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में सुधार को ले हुआ आमसभा का आयोजन

बिथान. स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय बिथान के प्रांगण में शुक्रवार को आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया दिलीप यादव ने की. बीडीओ आर राज ने बताया कि 30 मई को सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन रखा गया है. इसमें सभी बीएलओ मतदाता सूची के प्रारूप पढकर सुनायेंगे, ताकि छुटे हुए लोग अपना […]

बिथान. स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय बिथान के प्रांगण में शुक्रवार को आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया दिलीप यादव ने की. बीडीओ आर राज ने बताया कि 30 मई को सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन रखा गया है. इसमें सभी बीएलओ मतदाता सूची के प्रारूप पढकर सुनायेंगे, ताकि छुटे हुए लोग अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुड़ा सकें. उस दिन वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित रहेंगे. वहीं 7 जून को मतदाता सूची में सुधार एवं नाम दर्ज करने संबंधित विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर सरपंच नारायण महतो, मो़ चश्मुद्दीन, राजकिशोर राय, विनोद पंजियार, सुबोध महतो, मो़ शमशाद आलम आदि उपस्थित थे. हसनपुर : प्रखंड के सभी पंचायत भवन पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों के बीच बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची को पढ़ कर सुनाया गया. साथ ही बीएलओ से आग्रह किया गया कि अपने अपने स्तर से आनेवाले सभी चुनावे में मतदाताआंे को मत देने की अपील की. बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि उनके द्वारा कई पंचायत भवनों का निरीक्षण किया. जिसमें देखा गया कि सभी जगहों पर कर्मी व जनप्रतिनिधि मतदाता सूची के अवलोकन का कार्य कर रहे थे. मौके पर शंभू प्रसाद, मुखिया रामदेव तांती, रणविजय कुमार, जितेन्द्र सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें