Advertisement
वोटर लिस्ट में न रहे कोई गलतियां
प्रमंडलीय आयुक्त ने की राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक समस्तीपुर : प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेवाल ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में चुनाव कार्यो को लेकर समीक्षा की. इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों, इआरओ व एइआरओ शामिल थे. संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि निर्वाचक सूची स्वच्छ, स्पष्ट और त्रुटिरहित होनी चाहिए. किसी प्रकार की […]
प्रमंडलीय आयुक्त ने की राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक
समस्तीपुर : प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेवाल ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में चुनाव कार्यो को लेकर समीक्षा की. इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों, इआरओ व एइआरओ शामिल थे. संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि निर्वाचक सूची स्वच्छ, स्पष्ट और त्रुटिरहित होनी चाहिए. किसी प्रकार की विसंगति को पहले ही दूर कर लें.
इसके लिए उन्होंने बीएलओ की भूमिका को प्रभावी बनाने पर जोर दिया. आगामी 30 मई को ग्राम सभा में निर्वाचक सूची को पढ़ा कर प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जानकारी देने की बात कही. सभी इआरओ को इसे संपादित कराने और निगरानी करने का निर्देश दिया.
सात जून को विशेष अभियान दिवस आयोजित करने में कोई चूक नहीं करने को कहा. आयुक्त ने राजनीतिक दलों के सुझाव को बीअएओ को कार्य के प्रति जिम्मेदार बनाने को कहा. जागरूकता के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रखंड स्तर पर माइकिंग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया. बीएलओ को चुनाव कार्य के लिए स्कूलों में दो घंटे उपस्थित रहना अनिवार्य बताया. आयुक्त ने चुनाव कार्य को गंभीरता से देखते हुए विद्यालय खुला रखने व आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराने का आदेश डीएम को दिया.
4 जून से पूर्व बीएओ बूथ पर उपस्थित रहेंगे ताकि आम लोग उनसे संपर्क साध सकें. जिला पदधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जो भी निर्देश दिये गये हैं सभी अधिकारी उसका अनुपालन करेंगे.
कृषि इनपुट अनुदान के बारे में जिला पदाधिकारी ने बताया कि सरकार से 57 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसमें 40 करोड़ का वितरण हो चुका है. बैठक में जिलाधिकारी एम. रामचन्द्रुडु, उप विकास आयुक्त रमेश कुमार शर्मा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement