35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस की ठोकर से बाइक सवार की मौत

सिंघिया. थाना क्षेत्र के बंगरहट्टा शुम्भा गांव के निकट पीडब्ल्यूडी सड़क पर मोटर साइकिल एवं बस की आमने सामने की टक्कर हुई़ इसमें मोटर साइकिल चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया़ सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को पीएचसी में भरती कराया जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित […]

सिंघिया. थाना क्षेत्र के बंगरहट्टा शुम्भा गांव के निकट पीडब्ल्यूडी सड़क पर मोटर साइकिल एवं बस की आमने सामने की टक्कर हुई़ इसमें मोटर साइकिल चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया़ सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को पीएचसी में भरती कराया जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया़ पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी़ जानकारी के अनुसार पीपरा की ओर से आ रही बस का चालक नशे की हालत में बंगरहट्टा गांव से आगे शुम्भा गांव की ओर तेज रफ्तार से बढ़ रही थी कि अचानक पल्सर पर सवार दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना के आसी गांव के मो़ युनुस साह महरूम के तीस वर्षीय पुत्र को बस ने सामने से ठोकर मार दी़ इससे वह सड़क पर लहूलुहान हो गया जिसे पुलिस ने पीएचसी में भरती कराया़ जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया़ दूसरी ओर थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में सात लोग घायल हुए हैं़ सभी घायलों को इलाज के लिये पीएचसी में भरती किया गया है़ घायलों में लिलहौल गांव के गनौर महतो, राम बालक महतो, राजा राम कुंवर, युगेश्वर कुंवर, बैजू कुवर, बच्ची कुंवर, भरिहार गांव के बेबी मुसरफ शामिल हैं़ यह मारपीट की घटना कहीं जमीनी विवाद तो कहीं आपसी दुश्मनी के कारण घटी बताया जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें