पूसा. थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढी गंडक नदी में नहाने के क्रम में डूब रहे एक बच्चे को बचाने के क्रम में किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसकी लाश पानी से बाहर निकाल लिया गया है. मृतका दलसिंहसराय के गुदरी बाजार वार्ड संख्या 9 निवासी राज कुमार रजक की पुत्री मनीषा कुमारी (14) है. बताया गया है कि मनीषा किसी समारोह में भाग लेने के लिए अपने नाना पूसा बाजार निवासी रामप्रीत चौधरी के घर आयी थी. गुरुवार को घर के लोगों व बच्चों के साथ स्नान करने के लिए वह बूढ़ी गंडक नदी के एक नंबर बंगला घाट पर गयी थी. इसी क्रम में स्नान के दौरान घर का कोई एक बच्चा नदी में डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए उसकी मामी और मनीषा नदी में कूद गयी. बारी बारी से डूब रहे बच्चों को तो पानी से बाहर निकाल दिया परंतु खुद गहरे पानी में चली गयी. इससे वह डूब गयी. बाद में लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाल कर अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतका की मामी का उपचार जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि परिजन उसकी लाश अपने साथ लेकर घर चले गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बूढ़ी गंडक में डूब रहे बच्चे को बचाने में किशोरी की मौत
पूसा. थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढी गंडक नदी में नहाने के क्रम में डूब रहे एक बच्चे को बचाने के क्रम में किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसकी लाश पानी से बाहर निकाल लिया गया है. मृतका दलसिंहसराय के गुदरी बाजार वार्ड संख्या 9 निवासी राज कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement