ताजपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में भाकपा माले व इनौस के बैनर तले हरिशंकरपुर बघौनी गांव की महादलित महिला रामपरी देवी का अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शिव बालक केसरी, राजदेव सिंह आदि ने कहा कि मारपीट मामले में गंभीर रूप से जख्मी महिला के पति की इंज्यूरी रिपोर्ट में गड़बड़ी करने वाले दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई किये जाने तक अनशन व आंदोलन जारी रहेगा. उधर सिविल सर्जन समस्तीपुर ने ताजपुर अस्पताल के एक चिकित्सक द्वारा दिये गये इंज्यूरी रिपोर्ट मामले की जांच के लिये चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरसीएस वर्मा एवं डॉ अनुरंजन कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम गठित कर दिया गया है. सिविल सर्जन ने मेडिकल टीम को ताजपुर अस्पताल के चिकित्सक डॉ जवाहर साहू द्वारा बनाये गये हरिशंकरपुर बघौनी के नाथो बैठा, भोला बैठा, संतोष बैठा, रामपरी देवी, रूपा देवी एवं रीता देवी के जख्म प्रतिवेदन की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. इस मामले को ले अनशन पर बैठी महिला रामपरी देवी के साथ-साथ इंनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने मेडिकल टीम के गठन को महज खानापूरी करार देते हुये छानबीन में कोताही बरते जाने पर बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.
Advertisement
जांच के लिये मेडिकल टीम गठित
ताजपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में भाकपा माले व इनौस के बैनर तले हरिशंकरपुर बघौनी गांव की महादलित महिला रामपरी देवी का अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शिव बालक केसरी, राजदेव सिंह आदि ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement