प्रतिनिधि,मोहिउद्दीननगरनौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ को लेकर प्रखंड क्षेत्र का चकला गांव आस्थावानों का भक्तिभाव का केंद्र बना हुआ है. जहां ज्ञान मंच से कथा वाचिका पुष्पा उपाध्याय के द्वारा अमृतमयी मंदाकिनी श्रद्घालुओं के लिए प्रवाहित हो रही है. कथा वाचिका ने कहा कि मनुष्य को कुत्सित विचार को त्याग करके ही ईश्वर की प्राप्ति होती है . जबतक मनुष्य अपने अंदर काम, क्रोध, ईर्ष्या तथा लोभ की भावना जागृत करता रहेगा तब तक ईश्वर की भक्ति प्राप्त नहीं हो सकती . ज्ञानमंच से अहिल्या उद्घार तथा तारका बद्घ के प्रसंगांे को श्रद्घालुओं के बीच प्रस्तुत करते हुए कहा कि भगवान का सानिध्य जन्म-जन्म के सुकमार्े के द्वारा प्राप्त होता है . भगवान उन्हीं का उद्घार करते है निश्चल भाव से भगवान को भजता है .यज्ञ के सफल संचालन के लिए ग्रामीणों की तत्परता बखूबी देखी जा रही है . बुधवार की संध्या में आस्थावानों ने श्रीधाम वृंदावन से आये हुए रासलीला के दृश्यावलोकन कर अभिभूत हुए . मौके पर पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, चंद्रकेत सिंह उर्फ पिंकू सिंह, पूर्व मुखिया रामउदगार राय, राम विलास महतो, अध्यक्ष अर्जुन राय, संयोजक हरकेश्वर राय, खेदू राय, संजय राय, बैजू राय, श्रवण राय, उपेंद्र राय आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुत्सित विचारों को त्यागने से ईश्वर की प्राप्ति : पुष्पा
प्रतिनिधि,मोहिउद्दीननगरनौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ को लेकर प्रखंड क्षेत्र का चकला गांव आस्थावानों का भक्तिभाव का केंद्र बना हुआ है. जहां ज्ञान मंच से कथा वाचिका पुष्पा उपाध्याय के द्वारा अमृतमयी मंदाकिनी श्रद्घालुओं के लिए प्रवाहित हो रही है. कथा वाचिका ने कहा कि मनुष्य को कुत्सित विचार को त्याग करके ही ईश्वर की प्राप्ति होती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement