पूसा. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ कर्मचारी संघ के तत्वावधान में दशम द्विवार्षिक सम्मेलन हुआ. जिसकी अध्यक्षता उपेन्द्र किशोर ने की. सम्मेलन का उद्घाटन संघ के जिला संयुक्त मंत्री अमरेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर मौजूद मुख्य वक्ता जिला मंत्री किरण कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार सरकार की ओर से स्वास्थ सेवा को पूर्णरूप से व्यापारी करण किया जा रहा है. अस्पतालों में डॉक्टर एवं दवा दोनों ही मूलाधार की अभाव के कारण जनिहत हे कार्य संपादित नहीं हो पा रहा है. सरकार की ओर से आशा एवं ममता का मानदेय का भुगतान आवंटन के अभाव में ससमय नहीं हो पा रहा है. इन्हांेने कर्मचारियांे से आग्रह करते हुए कहा की आप सभी अपने अपने कायार्े का निर्वहन इमानदारी एवं निष्ठां पूर्वक करें. सम्मेेलन को चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार अकेला ने भी संबोधित किया. तत्पश्चात नये सत्र के लिए संघ के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर फार्मासिस्ट संजय कुमार, उपाध्यक्ष चतुर्थ वर्ग के नंद किशोर शर्मा को, मंत्री वारिये लिपिक दीपक कुमार सिंह को बनाया गया, संयुक्त मंत्री चतुर्थ वर्ग के ही मोहन कांत पाठक के अलावे कोषाध्यक्ष के पद पर फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार को मनोनीत किया गया. इसके साथ ही अध्यक्ष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मेलन सभा करने की घोषणा की.
BREAKING NEWS
Advertisement
अस्पताल को व्यापारीकरण से बचाने की आवश्यकता : जिला मंत्री
पूसा. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ कर्मचारी संघ के तत्वावधान में दशम द्विवार्षिक सम्मेलन हुआ. जिसकी अध्यक्षता उपेन्द्र किशोर ने की. सम्मेलन का उद्घाटन संघ के जिला संयुक्त मंत्री अमरेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर मौजूद मुख्य वक्ता जिला मंत्री किरण कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार सरकार की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement