18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध दिवस को लेकर चलाया जनजागरण अभियान

समस्तीपुर. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा की ओर से आगामी 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाने के आह्वान पर पटना में प्रतिरोध मार्च व आम सभा की की सफलता को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ सभा व साइकिल यात्रा निकाल कर जन जागरण अभियान चलाया. समस्तीपुर अंचल […]

समस्तीपुर. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा की ओर से आगामी 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाने के आह्वान पर पटना में प्रतिरोध मार्च व आम सभा की की सफलता को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ सभा व साइकिल यात्रा निकाल कर जन जागरण अभियान चलाया. समस्तीपुर अंचल में जिला सचिव बैद्यनाथ ठाकुर के नेतृत्व में राम विलास विमल, भरत राय, अनिल लाल राय, अवधेश महतो ने मोहनपुर, धुरलख, बांदे आदि गांवों में सभा की. छतौना में राज किशोर महतो की अध्यक्षता में सभा हुई. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने भूमि अधिग्रहण विधेयक को वापस लेेने की मांग की. खानपुर में राजेंद्र महतो की अध्यक्षता में सभा हुई. इसे रामचंद्र महतो, राम विलास राय आदि ने संबोधित किया. सरायरंजन में सीताराम राय की अध्यक्षता में सभा हुई. जिसे रामचंद्र महतो, रामविलास राय आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने केंद्र सरकार के इस विधेयक को किसान मजदूरों के लिए गलत बताते हुए आम लोगों से 13 मई की रात पटना चलने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें