समस्तीपुर: भूकंप पीडि़तों की मदद के लिये मंडल रेल प्रशासन व मंडल महिला संगठन ने रेलवे अस्पताल में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसका विधिवत उद्घाटन करते डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि हर हाल में मंडल प्रशासन हर तरीके से पीडि़तों की मदद के लिए तैयार है.
पीडि़तों की सहायता के लिये मंडल महिला संगठन के अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में पूरे मंडल में सहयोग राशि के रूप में पैसा व कपड़ा जमा कर पीडि़तों के बीच भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं रेलवे अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाकर इसमें मंडल महिला शाखा के सदस्यों ने भी रक्त दान शिविर में भाग लिया. जिसमें लोगों ने रक्तदान भी किया. साथ श्री शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ होता है.
इसके अलावा रक्सौल मंडल प्रशासन की टीम कैंप कर पीडि़तों के आने वाले बाहर से सामानों को ट्रेनों से उतार कर उसके बीच भेजा जा रहा है. मौके पर रेलवे अस्पताल के सीएमएस डा. मोनिका सिंह, डा. आरके वर्मा, डा. मनीष, डा. शैलेन्द्र सहित अन्य रेलकर्मी व अधिकारी मौजूद थे.