पूसा, समस्तीपुरः फायरिंग कर अविश्वास प्रस्ताव पर जीत की खुशी मना रहे प्रखंड प्रमुख और उनके सात सहयोगियों को शुक्रवार की देर रात पुलिस ने जगदीशपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से तीन खाली खोखा, नौ मोबाइल और एक सफारी गाड़ी भी जब्त किया है. पूछताछ के बाद सभी को शनिवार को जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अपने उपर लगे अविश्वास प्रस्ताव में जीत के बाद प्रखंड प्रमुख उदय शंकर राय अपने सहयोगी मधुरेश कुमार के घर के समीप आधी रात को खुशी मना रहे थे. इस दौरान समर्थकों के द्वारा फायरिंग भी की जा रही थी. इसी बीच किसी ने फायरिंग की सूचना एसपी को दे दी. एसपी की सूचना पर पहुंचे पुलिस की टीम ने प्रमुख उदयशंकर राय, दिघरा के कुणाल कुमार, राकेश कुमार, हरपुर के अमरनाथ कुमार, विकास कुमार, जगदीशपुर के अनिल कुमार राय, मधुरेश कुमार और बिरौली के शशिरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध मे थानाध्यक्ष के बयान पर आर्म्स एक्ट से संबंधित कांड संख्या 107/13 दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.