35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल जा रहे असम के मजदूर की मौत

समस्तीपुर : रोजगार की तलाश में असम से नेपाल जा रहे मजदूर की सोमवार की देर संध्या सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह अवध असम एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. मृत मजदूर असम प्रांत के नवगांव जिला अंतर्गत लामदीन गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार ट्रेन में उसकी […]

समस्तीपुर : रोजगार की तलाश में असम से नेपाल जा रहे मजदूर की सोमवार की देर संध्या सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह अवध असम एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. मृत मजदूर असम प्रांत के नवगांव जिला अंतर्गत लामदीन गांव का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार ट्रेन में उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद साथ जा रहे अन्य मजदूरों ने उसे समस्तीपुर जंकशन पर उतार लिया. आपसी मदद से उसे जीआरपी के पास ले गये. मजदूरों का कहना है कि जीआरपी ने पहले उसकी इलाज कराने की नसीहत देते हुए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
मजदूरों ने बताया कि उसके शव का अंतिम संस्कार समस्तीपुर में ही कर दिया गया है. उसके घरवालों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. मजदूरों का कहना है कि कई दिनों से वह भोजन नहीं कर पा रहा था. ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण वहां भी वह कुछ खा नहीं सका था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
जेनेरेटर के करंट से स्कूली छात्र की मौत
मोरवा : प्रखंड के मरिचा पंचायत के हुसेनीपुर गांव में एक स्कूली छात्र की मौत जेनेरेटर के करंट लगने से सोमवार की देर संध्या हो गयी. मृतका की पहचान गोरक सिंह की 11 वर्षीय पुत्री आकांक्षा कुमारी है.
बताया जाता है कि गांव के ही कमल सिंह के घर पर बाबा कारिख की पूजा चल रही थी. सोमवार की संध्या को मृतका अन्य लोगों के साथ पूजा देखने गयी थी. पूजा देखने के क्रम में जब वह बाहर निकली तो अचानक जेनेरेटर के करंट के चपेट में आ गयी.
काफी समय तक वह अकेले पड़ी रही. कुछ समय बाद लोगों को हादसे का पता चला तो आनन फानन में उसके इलाज की व्यवस्था की गयी लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पलभर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. लोगों का कहना है कि जेनेरेटर के तार को यूं ही खुला छोड़ दिये जाने के कारण यह हादसा हुआ. मौत की खबर सुनते ही टोला में मातम पसर गया. मंगलवार की सुबह को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें