21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने दी भूकंप में मृत लोगों को श्रद्धांजलि

शिवाजीनगर. प्रखंड एवं पंचायत शिक्षकों की बैठक म वि शिवाजीनगर के प्रांगण में नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें भूकंप में मृतक लोगों को दो मिनट की मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर विकेश कुमार सिंह, पारस नाथ महाराज, फू लेश्वर पासवान, हीरा लाल साह, कमलदेव पासवान, राम नाथ […]

शिवाजीनगर. प्रखंड एवं पंचायत शिक्षकों की बैठक म वि शिवाजीनगर के प्रांगण में नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें भूकंप में मृतक लोगों को दो मिनट की मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर विकेश कुमार सिंह, पारस नाथ महाराज, फू लेश्वर पासवान, हीरा लाल साह, कमलदेव पासवान, राम नाथ राय, नन्द किशोर यादव, नीलू कुमारी, सोनी शबनम, उषा कुमारी आदि मौजूद थे. ताजपुर : बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखण्ड कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर आलम की अध्यक्षता में की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष राजशेखर प्रसाद राय ने कहा कि नियोजित शिक्षक खुद पीडि़त हैं परन्तु वे अपनों की पीड़ा को समझते हैं. सभी नियोजित शिक्षक अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे ताकि भूकंप पीडि़तों की मदद हो सके. मौके पर अशोक पासवान, बिरजू राम, परवेज आलम, सुधीर कुमार, वरूण कुमार, कविता कुमारी आदि थे. मोहिउद्दीननगर : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर प्रखंडाधीन प्राथमिक शिक्षा प्रदाता विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का 20 वे दिन भी अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी रहा ़ बीआरसी परिसर में मंगलवार को माकपा राज्य कमिटी के सदस्य मनोज कुमार सुनील ने पहुंंचकर हड़ताली शिक्षकों का हौसला अफजाई की व इनके मांगों का समर्थन किया ़ इसके साथ साथ प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संध के द्वारा जनप्रतिनिधियों से वेतनमान देने के लिए आवश्यक समर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ़ हस्ताक्षर अभियान में डा. संजय कुमार राय सुमन, पूर्व प्रखंड सचिव संजय कुमार, प्रखंड सचिव मुकेश कुमार मृदुल, डा. अरूण कुमार पंकज शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें