Advertisement
ताजपुर का युवक भी काठमांडू में फंसा
ताजपुर : नेपाल के काठमांडू इलाके में ताजपुर का भी एक मजदूर फंसा है. परिजन को युवक के आने का इंतजार है. इस संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय दरगाह रोड कस्बे आहर के राम विनोद दास का पुत्र सत्येन्द्र कुमार दास (22) तीन माह पूर्व मजदूरी करने नेपाल के काठमांडू गया था. वहां […]
ताजपुर : नेपाल के काठमांडू इलाके में ताजपुर का भी एक मजदूर फंसा है. परिजन को युवक के आने का इंतजार है. इस संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय दरगाह रोड कस्बे आहर के राम विनोद दास का पुत्र सत्येन्द्र कुमार दास (22) तीन माह पूर्व मजदूरी करने नेपाल के काठमांडू गया था. वहां वह मजदूर के रूप में काम करता है.
इसी बीच विनाशकारी भूकंप में वह फंस गया है. भूकंप के दौरान वह मेनसी देवी नामक स्थान पर काम करने गया था. भूकंप में उसके डेरा पूरी तरह ध्वस्त हो जाने की जानकारी उसे मिली.
स्थानीय प्रशासन द्वारा उसे डेरा जाने से रोक दिया गया. परिजनों के मुताबिक उसे कोसलतार जिला भतेहपुर के समीप सरकारी राहत शिविर में रोक रखा गया है. उसके सारे सामान मेनसी देवी में विनाशकारी भूकंप में समाप्त हो गए हैं. परिजनो से अभी तक उसकी बाते हुई है. वह जल्दी से जल्दी अपने घर आना चाहता है. परिजनो ने जिला पदाधिकारी से शीघ्र पहल कर उसे नेपाल से लाने में मदद करने की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement