27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप की भगदड़ में युवक की मौत

खानपुर. क्षेत्र में रविवार को रात आयी भूकंप के तीव्र झटके महसूस करते ही लोगों में भगदड़ मच गयी. इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी. वहीं कई महिलाएं भी गिरकर जख्मी हो गयी. मृतक की पहचान खानपुर गांव निवासी स्व. सिकंदर साह के पुत्र नरेश साह (35) के रूप में की गयी है. […]

खानपुर. क्षेत्र में रविवार को रात आयी भूकंप के तीव्र झटके महसूस करते ही लोगों में भगदड़ मच गयी. इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी. वहीं कई महिलाएं भी गिरकर जख्मी हो गयी. मृतक की पहचान खानपुर गांव निवासी स्व. सिकंदर साह के पुत्र नरेश साह (35) के रूप में की गयी है. जानकारी के रविवार की रात्रि करीब 9.58 बजे आयी भूकंप के तीव्र झटके महसूस करते ही क्षेत्र में भगदड़ मच गयी. लगातार पिछले दो दिनों से इस तरह की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त था. इसी बीच रविवार की रात में आयी भूकंप ने लोगों को पुन: झकझोर दिया. बताया गया कि भूकंप के झटके महसूस करते ही लोगों में भगदड़ मच गयी.इसी बीच नरेश साह भी झटका महसूस करते ही भागने लगा और वह गिर गया. जिससे वह बुरी तरह चोट से जख्मी हो गया. आनन फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे पीएचसी में रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मुखिया शिव नारायण राय, इंदू देवी, मो. रउफ परवेज, आमल उर्फ चिंटू, गया प्रसाद आदि ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए प्रशासन से सहायता व मुआवजा देने की मांग की है. भगदड़ में शिवजी महतो की पत्नी प्रमिला देवी, धमेंद्र महतो की पत्नी भोलिया देवी जख्मी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें