फोटो संख्या : 19* मोक्षधाम निर्माण समिति के सदस्य व शहर के कई लोग हुए शामिल समस्तीपुर. नवनिर्मित मोक्षधाम का विधिवत लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित डीएम एम. रामचंद्रुडु, एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी, पूर्व डीआरएम अरुण मलिक, पूर्व सांसद महेश्वर हजारी, स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, सदर एसडीओ सुधीर कुमार, प्रख्यात चिकित्सक डा. डीएस सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सुमिरन सिंह, व्यवसायी ओम प्रकाश खेमका, मनोज कुमार, एसके दीक्षित सहित शहर के कई गण्यमान लोगों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ इसका लोकार्पण किया. बताते चलें कि पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के पूर्व डीआरएम अरुण मलिक ने जो सपना देखा था, वह साकार हुआ. मोक्षधाम 70 लाख रुपये की लागत से बनकर जनता की सेवा के लिए अब तैयार है. विदित हो कि तत्कालीन डीआरएम अरुण मलिक रेलवे चिकित्सालय की महिला चिकित्सक के माताजी के अंत्येष्टि संस्कार में भाग लेने जब श्मशान घाट पहुंचे तो उनका मन गंदगी को देखकर खिन्न हो उठा. उसी वक्त उन्होंने सुव्यवस्थित मोक्षधाम निर्माण का संकल्प लिया था. संकल्प को मंजिल तक पहुंचाने के लिए सभी सम्प्रदाय के लोगों की एक बैठक 3 जुलाई 2013 को आहूत की गयी थी. लगातार इसके बाद कई बैठकों का आयोजन हुआ फिर 18 जुलाई 13 को मोक्षधाम निर्माण समिति का गठन किया गया. इसके निर्माण में तत्कालीन जदयू सांसद महेश्वर हजारी ने अपने सांसद कोटे से लगभग 35 लाख रुपये दिये. शेष राशि आम जनों के सहयोग से प्राप्त किया गया. रविवार को समस्तीपुर के पूर्व सांसद ने घाट से नदी तट तक उतरने के लिए सीढी बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने इस निर्माण के लिए आठ लाख रुपये देने की घोषणा की.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोक्षधाम का विधिवत हुआ लोकार्पण
फोटो संख्या : 19* मोक्षधाम निर्माण समिति के सदस्य व शहर के कई लोग हुए शामिल समस्तीपुर. नवनिर्मित मोक्षधाम का विधिवत लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित डीएम एम. रामचंद्रुडु, एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी, पूर्व डीआरएम अरुण मलिक, पूर्व सांसद महेश्वर हजारी, स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, सदर एसडीओ सुधीर कुमार, प्रख्यात चिकित्सक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement