35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ श्रीकृष्ण ज्ञान महायज्ञ शुरू

शाहपुर पटोरी. बड़ी संख्या में आये साधु-संतों की मौजूदगी व 11 सौ कन्याओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ सोमवार को इनायतपुर धमौन में श्रीकृष्ण ज्ञान महायज्ञ शुरू हुआ. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से गंगा घाट और फिर वापस यज्ञ स्थल तक पहुंची. यज्ञ का शुभारंभ डीसीएलआर नीरज कुमार तथा बड़ी संख्या […]

शाहपुर पटोरी. बड़ी संख्या में आये साधु-संतों की मौजूदगी व 11 सौ कन्याओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ सोमवार को इनायतपुर धमौन में श्रीकृष्ण ज्ञान महायज्ञ शुरू हुआ. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से गंगा घाट और फिर वापस यज्ञ स्थल तक पहुंची. यज्ञ का शुभारंभ डीसीएलआर नीरज कुमार तथा बड़ी संख्या में आये साधु-संतों की मौजूदगी में हुई. कलश यात्रा में विन्दवासिनी दास जी महाराज, यज्ञाचार्य गंगा शरण शास्त्री, महेश्वर प्रसाद राय, रामाकांत राय, अविनाश चंद्र राय, मिथिलेश्वर राय, नेवा राय, उदय राय, रामनरेश राय, अरविन्द कुमार, रामसकल राय, प्रवीण कुमार, डा़ॅविमल बाबुल समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे. इस यज्ञ में मालिक प्रसाद यादव, मदन चतुर्वेदी तथा अशोक शर्मा के द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति की जायेगी. इसके अतिरिक्त वृन्दावन की संस्था कृष्ण कृपा लीला संस्थान द्वारा रासलीला का आयोजन भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें