28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर थाना के मालखाने में चलता है मुफस्सिल थाना

समस्तीपुर : जिला बनने के करीब सात वर्ष बाद अपने वजूद में आये मुफस्सिल थाना संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. हालात यह है कि भवन के अभाव में फिलहाल यह नगर थाने के मालखाना में संचालित है. इसी में पहले नगर थाना चलता था. आदर्श थाना के निर्माण के बाद पूरे भवन में […]

समस्तीपुर : जिला बनने के करीब सात वर्ष बाद अपने वजूद में आये मुफस्सिल थाना संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. हालात यह है कि भवन के अभाव में फिलहाल यह नगर थाने के मालखाना में संचालित है. इसी में पहले नगर थाना चलता था. आदर्श थाना के निर्माण के बाद पूरे भवन में नगर थाने मालखाना में जब्त सामानों को रखा है.
सिर्फ एक कमरा मुफस्सिल थाना चल रहा है. बीते वर्षो में इसे दुरुस्त करने के लिए काफी कुछ कदम भी उठाये गये परंतु अब तक उसे अपना भवन नहीं हो सका है. जबकि वीते वर्षो में कई वरीय पदाधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया तो इसके भवन समेत अन्य संसाधनों को चाक चौबंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गयी. लेकिन उसमें से कुछ पर अब तक अमल नहीं हो सका है. बताते चलें कि मुफस्सिल थाना के उपर जितवारपुर प्रखंड के 28 पंचायतों में रहने वाली लाखों की आबादी को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की जिम्मेदारी है.
जानकार बताते हैं कि इन 28 पंचायतों की परिधि करीब 30 किलो मीटर में फैला है. उत्तर में वाजितपुर, दक्षिण में रहीमपुर रुदौली, पश्चिम में बहदुरा चौक और पूरब में रेबाड़ी भुसारी तक इसका क्षेत्र फैला हुआ है. अब शनिवार को एक बार फिर जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू के द्वारा इस थाने का निरीक्षण होना है. जिस पर इस थाने को अपना भवन बनाये जाने की उम्मीद को लेकर नजरें आ टिकी है.
ज्ञात हो कि वर्ष 1972 में समस्तीपुर जिला वजूद में आया था. मुफस्सिल थाने की स्थापना 1979 में की गयी थी. फिलवक्त थाने के पास तीन दारोगा, 9 जमादार, 1 सिपाही और 6 सेक्टर मोबाइल दस्ते हैं. थाने के पास तीन वाहन भी उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें