बिथान : थाना क्षेत्र के बरदौनी गांव से दो नाबालिग बहनों का अपहरण हो गया है. इस आशय से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लड़की के पिता ने पुलिस ने बरामदगी की गुजारिश की है. पुलिस मामले में जांच में जुटी है.
घटना के संबंध में अपहृत नाबालिग बहनों में एक के पिता ने कहा है कि उसकी चौदह वर्षीया पुत्री और भतीजी गत 13 अप्रैल की संध्या करीब चार बजे अपनी सहेली से मिलने उसके घर जाने की बात कह कर निकली थी. परंतु देर रात तक दोनों वापस नहीं लौटी. परिजनों को आशंका हुई तो उसकी खोजबीन शुरू की. परंतु दोनों बहनों का कहीं कोई अतापता नहीं चला. इसके बाद लड़की के अपहरण होने की आशंका जताते हुए परिजन थाने की पुलिस को आवेदन देकर घटना का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराया है.
लड़की के पिता की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर स्थानीय पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान आरंभ किया तो इस क्रम में पता चला कि घटना की शाम दोनों बहनों को गांव के पास वाले बगीचे में एक अन्य लड़की के साथ देखा गया था. वह लड़की वही थी जिससे मिलने की बात कह कर दोनों बहनें घर से निकली थी. दोनों बहनें गायब है. वहीं जिससे वह मिलने निकली थी वह अपने घर पर ही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस लड़की को हिरासत में लेकर घटना के बाबत पूछताछ की है.
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कुछ खास जानकारी तो हासिल नहीं हुई है लेकिन गायब दोनों बहनों को जल्द ढूंढ लिया जायेगा. इस बाबत थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि लड़कियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. इससे मिले सुराग को ध्यान में रख कर लड़कियों की खोज की जा रही है.