हड़ताल के समर्थन का दिख रहा मूल्यांकन कार्य पर असर समस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निर्धारित तिथि से लेकर अब तक मैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य नहीं शुरू हो सका है. जिला मुख्यालय स्थित तीन मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने अभी तक योगदान देना भी शुरू नहीं किया है. बताते चलें कि तीन मूल्यांकन केंद्र क्रमश: मोडल उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन व आरएसबी इंटर विद्यालय में समिति के द्वारा निर्धारित तिथि 15 अप्रैल से मूल्यांकन का कार्य शुरू होना था. लेकिन, एक तो समय पर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्रों को उपलब्ध नहीं करायी गयी और ना ही परीक्षकों के द्वारा अब तक योगदान दिया गया. इधर इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य भी शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के कारण बाधित पड़ा हुआ है. वहीं समिति के द्वारा 15 को इंटर व 25 मई तक मैट्रिक का परिणाम प्रकाशित करने की बात अब मखौल साबित हो रही है. इस संबंध में पूछने पर डीइओ बीके ओझा ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के द्वारा जारी हड़ताल का समर्थन माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा किये जाने के कारण मूल्यांकन कार्य पर काफी असर पड़ रहा है. बताते चलें कि इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य मात्र 82 फीसदी ही केंद्रों पर हो सका है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य नहीं हो सका शुरू
हड़ताल के समर्थन का दिख रहा मूल्यांकन कार्य पर असर समस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निर्धारित तिथि से लेकर अब तक मैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य नहीं शुरू हो सका है. जिला मुख्यालय स्थित तीन मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने अभी तक योगदान देना भी शुरू नहीं किया है. बताते चलें कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement