Advertisement
बिथान के बनभौरा गांव में फायरिंग, दो घायल
बिथान : थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव स्थित मकई खेत के पास सोमवार की रात हुई फायरिंग से लोग थर्रा उठे. दहशतजदा लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. न ही इस मामले में प्राथमिकी की कार्रवाई ही हो सकी है. […]
बिथान : थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव स्थित मकई खेत के पास सोमवार की रात हुई फायरिंग से लोग थर्रा उठे. दहशतजदा लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. न ही इस मामले में प्राथमिकी की कार्रवाई ही हो सकी है. हालांकि पुलिस यह पता लगाने में अवश्य जुटी है कि फायरिंग किसने की और इसमें घायल हुए दो लोगों का इलाज कहां कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बनभौरा गांव के पश्चिमी छोड़ पर घने मकई खेत के निकट अचानक फायरिंग की आवाज सुनी गयी. लोगों का कहना है कि बसंत यादव, पलटू यादव और श्रवण यादव के द्वारा कट्टा से फायरिंग की गयी. इसमें बसंत यादव और श्रवण यादव को गोली भी लग गयी. उसके हाथ और पांव में गोली लगने की बात कही जा रही है. घटना के बाद दोनों घायल चुपके से निकल गये. बाहर जाकर उनका किसी निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की सूचना मिलने के साथ ही हरकत में आयी पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन इससे पहले ही सभी भाग निकले. इसके कारण पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. घटना को लेकर पुलिस गांववालों से पूछताछ करने में जुटी है. थानाध्यक्ष अमजद अली का कहना है कि तीनों युवक हथियार को आपस में निहार रहे थे. इसी क्रम में गोली चल गयी. बसंत यादव और श्रवण यादव इसमें घायल हो गया. जिसका उपचार कहीं चोरी छुपे कराया जा रहा है.
पुलिस जल्द ही उन तक पहुंच कर पूरे मामले से परदा उठा देगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से चौकस है. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर हर संभव कदम उठाया जा रहा है. आम लोगों को इस तरह की घटना से दहशत में आने की कोई जरूरत नहीं है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement