36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद के मारपीट में दो महिला घायल

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के गोही गांव में हुए भूमि विवाद में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. इस संबंध में राजेश कुमार सहनी की पत्नी रूपा सहनी के पीएचसी पर दिये गये फर्द बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनका बताना है देवर मनोज सहनी घर के दीवार […]

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के गोही गांव में हुए भूमि विवाद में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. इस संबंध में राजेश कुमार सहनी की पत्नी रूपा सहनी के पीएचसी पर दिये गये फर्द बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनका बताना है देवर मनोज सहनी घर के दीवार का छज्जी तोड़ रहा था. इससे मना करने पर पत्नी रीना देवी के साथ गाली गलौज करते हुए बांस से वार कर सिर फोड़ दिया. वहीं दूसरी तरफ मनोज कुमार सहनी की पत्नी रीना देवी ने भी एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनका बताना है कि इनके पति घर में नहीं थे. दोपहर में भैंसुर राजेश कुमार सहनी मेरे शौचालय के अंदर आकर गलत हरकत का प्रयास करने लगे. मेरे द्वारा हल्ला करने पर उनकी पत्नी रूपा सहनी शौचालय के पास आ गयी. वह अपने पत्नी को आते देख मेरे संग मारपीट शुरू कर दी. दोनों व्यक्ति मिलकर मुझे घसीटकर आंगन में ले गये व चाकू से वार कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने दोनों प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के लिए सअनि विजय शंकर तिवारी को मामला सौंपा है. ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के आवाबकरपुर गांव में सोमवार को गेहूं दौनी के दौरान हुए मारपीट में कृष्ण कुमार, शिवजी सिंह एवं संजय सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उपचार के लिए सभी को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है. इसमें गांव के ही अभय कुमार, मुकेश कुमार समेत चार लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें