35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब ठेकेदारी में गयी पूर्व मुखिया की जान!

ताजपुर/पूसा : वैनी पंचायत के पूर्व मुखिया सह पूसारोड निवासी संजीत कुमार साह उर्फ मंटुन की हत्या की वजह को लेकर फिलहाल जहां पुलिस ने चुप्पी साध रखी है वहीं स्थानीय लोग अपने हिसाब से संभावनाओं की तलाश में जुटे हैं. घटना के बाद स्थानीय बाजार और पूर्व मुखिया के घर के आसपास जमे कुछ […]

ताजपुर/पूसा : वैनी पंचायत के पूर्व मुखिया सह पूसारोड निवासी संजीत कुमार साह उर्फ मंटुन की हत्या की वजह को लेकर फिलहाल जहां पुलिस ने चुप्पी साध रखी है वहीं स्थानीय लोग अपने हिसाब से संभावनाओं की तलाश में जुटे हैं. घटना के बाद स्थानीय बाजार और पूर्व मुखिया के घर के आसपास जमे कुछ लोगों के बीच दबी जुबान यह चर्चा चल रही थी कि हाल ही में मंटुन के भाई और उसके सहयोगियों को पूसा इलाके में अवस्थित 13 शराब दुकानों की ठेकेदारी मिली थी.
कयासों के इस दौर को सही मानें तो हत्या की इस वजह में कुछ दम नजर आ रहा है. वैसे खुले तौर पर लोग इस पर चर्चा करने तक से कतरा रहे हैं. वैसे कुछ लोगों का यह भी मानना है कि मंटुन का हाट को लेकर भी पूर्व से विवाद चलता रहा है. लेकिन इसमें कितना दम है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आ सकेगा. जिस पर पुलिस कुछ भी टिप्पणी करने से परहेज करती नजर आयी है.
घटना की वजह को लेकर जब पुलिस उपाधीक्षक आनंद कुमार से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
वैसे पुलिस उस वजह को ढूंढने में जुटी है जिसके कारण पूर्व मुखिया की जान गयी है. इधर, सूत्र बताते हैं कि मंटुन कभी भी निहत्था और अकेला नहीं चलता था. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि मंगलवार की शाम वह अकेले ही निकला और उसकी हत्या हो गयी. इससे कयास लगाया जा रहा है कि इस घटनाक्रम पर किसी न किसी मुखबिर की पैनी नजर चल रही थी. जिसे पक्का पता था कि वह इस वक्त अकेले निकला है. इसी सूचना पर अपराधियों के गिरोह ने घटना को अंजाम दे डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें