नामों का खुलासा करने से बीइओ ने किया परहेजकार्रवाई के लिए सूची की हो रही प्रतीक्षाप्रतिनिधि, मोहनपुरउच्च न्यायालय के सख्त निर्देश के बाद मोहनपुर प्रखंड के कई शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गयी है. अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय सिर्फ विभागीय पत्र की प्रतीक्षा कर रहा है. ये शिक्षक लगातार दूसरी बार दक्षता परीक्षा मे अनुत्तीर्ण हो गये थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इन नामों का खुलासा करने से इनकार किया, परंतु संकेत दिया कि इनमें से अधिकतर महिलाएं हैं. निर्धारित प्रावधान के अनुसार इनकी सेवा पिछले ही वर्ष समाप्त हो जाती, परंतु शिक्षक संघों के आग्रह पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने एक बार और मौका देने की बात कहकर टाल दिया था. उस समय चुनाव के कारण आदर्श अचार संहिता ने भी इन लोगों की नौकरी बचा ली थी. सूत्र बताते हैं कि कई द्विवर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षिकाएं पंचायत शिक्षामित्र के रूप में नियोजित होकर कार्य कर रही थी. वे भी दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण रही. परंतु उनके भाग्य ने उन्हें बचा लिया था. वे न्यायालय के निर्देश पर वेतनमान वाली शिक्षिका बनकर दूसरे प्रखंडों में चली गयी थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रकांत सिंह से पूछे जाने पर बताया कि अभी सिर्फ समाचार पत्रों में समाचार छपा है और इसके आधार पर इनकी सेवा समाप्त नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि अनुत्तीर्ण शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है. जिला शिक्षा पदाधिकारी स्वयं इन लोगों की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा करते हुए निर्देश भेजेंगे, उसके बाद संबंधित नियोजन इकाइयों को उन्हें बरखास्त करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लिखेंगे. न्यायालय के आदेश से इन शिक्षिकों में हड़कंप मच गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दक्षता अनुत्तीर्ण गुरुजी की नौकरी पर खतरा
नामों का खुलासा करने से बीइओ ने किया परहेजकार्रवाई के लिए सूची की हो रही प्रतीक्षाप्रतिनिधि, मोहनपुरउच्च न्यायालय के सख्त निर्देश के बाद मोहनपुर प्रखंड के कई शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गयी है. अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय सिर्फ विभागीय पत्र की प्रतीक्षा कर रहा है. ये शिक्षक लगातार दूसरी बार दक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement