27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को घर से निकाल रचायी दूसरी शादी

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के चारो गांव में शादी के 11 वर्ष बाद दहेज के 75 हजार रु पये की खातिर पत्नी को प्रताड़ित कर मायके भेजकर दूसरी शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं दो वर्ष पूर्व मिट्टी तेल छिड़ककर जलाने का भी प्रयास करने की बातें सामने आयी है. इस संबंध […]

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के चारो गांव में शादी के 11 वर्ष बाद दहेज के 75 हजार रु पये की खातिर पत्नी को प्रताड़ित कर मायके भेजकर दूसरी शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं दो वर्ष पूर्व मिट्टी तेल छिड़ककर जलाने का भी प्रयास करने की बातें सामने आयी है. इस संबंध सुमन देवी ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है.
इनका बताना है कि उसकी शादी वर्ष 2004 में चारो गांव के महेंद्र सिंह के पुत्र विजय कुमार राज के संग हुई थी. 1.25 लाख रु पये दहेज लिये गये थे. शादी में इनके पिता द्वारा लगभग पांच लाख रु पये खर्च भी किये गये थे. शादी के कुछ दिनों के बाद एक लड़का हुआ. उसके बाद सभी एक लाख रु पये की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. मेरे द्वारा मना करने पर घर से निकाल दिया. मैं अपने मायके चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुशियारी गांव में अपने पुत्र संग आकर रहने लगी. इस बीच मेरे पिता दो तीन लोगों संग चारो गांव आये व 25 हजार रु पये देकर समझौता उपरांत मैं भी ससुराल आयी.
वर्ष 2012 में दूसरे पुत्र गौरव के जन्म के बाद पुन: सभी 75 हजार रु पये के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिये व सबों ने मिलकर जान मारने की नीयत से मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी. चिल्लाने पर ग्रामीणों ने आग बुझाया व समस्तीपुर इलाज के लिए ले गये. जहां सबों ने गलती मानते हुए ठीक होने पर पुन: ससुराल ले गये. इधर फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया व मुङो मायके में रखकर 22 मार्च 2015 को गांव के ही दिनेश दास की पुत्री से शादी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें