27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख की फरजी डीडी के साथ दो गिरफ्तार

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 9 से डेढ़ लाख की फर्जी डीडी बना कर उत्तर प्रदेश आगरा के पेन एशियन इंजीनियरिंग कॉलेज के एकेडमिक को-आर्डिनेटर उर्मेश कुमार से ठगी के मामले में जीआरपी ने मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये दोनों युवक पूसा थाना के बिरौली का नीतीश कुमार और […]

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 9 से डेढ़ लाख की फर्जी डीडी बना कर उत्तर प्रदेश आगरा के पेन एशियन इंजीनियरिंग कॉलेज के एकेडमिक को-आर्डिनेटर उर्मेश कुमार से ठगी के मामले में जीआरपी ने मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये दोनों युवक पूसा थाना के बिरौली का नीतीश कुमार और पटना के पुनाई चक थाना क्षेत्र निवासी फैसल मशरुर है.
जीआरपी ने दोनों युवक को नगर थाना के हवाले कर दिया है. नगर पुलिस घटना के बावत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी. मामले का खुलासा करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज के को-आर्डिनेटर ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवकों ने कॉलेज का साइट से उनका मोबाइल नंबर लिया. उस पर संपर्क कर खुद को कोचिंग संचालक बताते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज में बच्चों के दाखिले के लिए जानकारी मांगी. नामांकन की बात स्वीकार करने पर युवकों ने पैसे की मांग तो पांच हजार रुपये प्रति बच्चे की दर से भुगतान करने की बात कही गयी.
नामांकन के समय प्रति बच्च 30 हजार रुपये देने को कहा गया. जिसे युवकों ने स्वीकार कर लिया. साथ ही को-आर्डिनेटर को समस्तीपुर आकर बच्च देने की बात कही. सोमवार को को-आर्डिनेटर समस्तीपुर पहुंचे तो जंक्शन पर उनकी मुलाकात दोनों युवकों से हुई. जहां तीस तीस हजार रुपये के पांच डीडी को दिखाकर उन्होंने पच्चीस हजार रुपये बतौर कमीशन मांगा.
किसी तरह उन्होंने युवक से एक ड्राफ्ट हासिल किया. मंगलवार की सुबह डीडी लेकर यूनियन बैंक की स्थानीय शाखा जाने पर पता चला कि यह फर्जी डीडी है. जिसके बाद उन्होंने पैसे देने के नाम पर स्टेशन पर बुलाया. साथ ही चार अन्य डीडी भी साथ लाने को कहा. स्टेशन पहुंच कर उन्होंने पहले ही जीआरपी को फर्जीवाड़े की जानकारी देकर दोनों युवकों को गिरफ्तार करा दिया.
जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्टेशन पर हुई है लेकिन मामला राज्य पुलिस का बनता है, इसलिए दोनों युवकों को नगर थाने के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें