21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम कथा प्रवचन सुनने को उमड़ी भीड़

हसनपुर. सकड़पुरा रामजानकी ठाकुरवाड़ी मे चल रहे राम कथा प्रवचन सुनने को काफी संख्या मे श्रद्घालुओ की टोली पहंुच रही है. अयोध्या से आये प्रवचन कर्ता पंडित मधुसुदानाचार्य ने बताया कि राम पुरुषांे मे उत्तम थे इसलिए उनका नाम पुरुषोत्तम पड़ा, इसी से सीख लेते हुए इस कलयुग जनांे को भी पुरुषार्थ की भावना अपनानी […]

हसनपुर. सकड़पुरा रामजानकी ठाकुरवाड़ी मे चल रहे राम कथा प्रवचन सुनने को काफी संख्या मे श्रद्घालुओ की टोली पहंुच रही है. अयोध्या से आये प्रवचन कर्ता पंडित मधुसुदानाचार्य ने बताया कि राम पुरुषांे मे उत्तम थे इसलिए उनका नाम पुरुषोत्तम पड़ा, इसी से सीख लेते हुए इस कलयुग जनांे को भी पुरुषार्थ की भावना अपनानी चाहिए. जिससे उनको राम भक्त कहलाने का अधिकार मिले. मौके पर महंत देवेन्द्र दास, महेश्वर झा, मुखिया जयप्रकाश राय, शंकरानंद झा, पवनकिशोर राय, दीपक राय, नागमणि भारद्वाज, गंगोत्री राय, विमलेन्द्र राय, धर्मवीर राय, रामकुमार दास, कौशलानंद झा, बमबम राय आदि मौजूद थे. इधर, देवड़ा गांव मे चैत्र नवरात्र के शुरू होते ही ग्रामीणो के द्वारा पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी है. पंडित सुरेश झा के द्रारा पुजा अर्चना की जा रही है. ग्रामीणांे ने बताया कि यहां मांगी गयी हर मुराद अवश्य पुरी होती है. जिस कारण चैत्र नवरात्र आते ही बाहर से भी लोग पूजा मे भाग लेने के लिए गांव पहुचना शुरु कर देते है. कार्यक्रम की सफलता मे बुटन सिंह, विन्देश्वरी मुखिया , शिवशंकर सिंह, राजेन्द्र सिंह, अप्पु सिंह, राजेश सिंह, बिजली सिंह,अमित कुमार सिंह, ऋषि राज सिंह, राकेश पासवान, राजेन्द्र पासवान, नंदलाल मुखिया , कामो सिंह, मणि महतो, अर्जुन सिंह, कारी महतो आदि के द्वारा सक्रिय भूमिका निभायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें