रोसड़ा. भारतीय मजदूर संघ का जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन स्थानीय एक निजी विद्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता कृष्ण मोहन राय ने की. इस अवसर पर श्री राय ने अधिवेशन के विचारनीय विषय वस्तु को रखा. उसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष उमा प्रसाद वाजपेयी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किय. श्री वाजपेयी ने संघ के नीति व सिद्धांत की चर्चा की. जिला मंत्री शशि भूषण शर्मा ने मजदूरों की समस्या एवं संघर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि संघ के सभी कार्यक्रम मजदूरों के सहयोग से ही सफल हुआ है. इस अवसर पर प्रदेश संघ द्वारा आगामी 4-5 अप्रैल को भागलपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया. इस अधिवेशन के अवसर पर अगले सत्र के लिए नये कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, सियाराम राय, नीलम कुमारी व विनोद महतो, जिला मंत्री कृष्ण मोहन राय, सहायक मंत्री रंजन कुमार, विजय कुमार दास, सुधीर चंद्र मिश्रा व सदस्य श्याम साह, अनूप दास, भाग्य नारायण राय, रेखा कुमारी, किशुन साह, केशव सिंह, विनोद कर्ण व विवेकानंद पासवान को बनाया गया. मौके पर सुधीर चंद्र मिश्रा, रामबाबू सिंह, राजाराम, राकेश, संजय चौधरी आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सम्मेलन में नीति सिद्धांतों पर हुई चर्चा
रोसड़ा. भारतीय मजदूर संघ का जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन स्थानीय एक निजी विद्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता कृष्ण मोहन राय ने की. इस अवसर पर श्री राय ने अधिवेशन के विचारनीय विषय वस्तु को रखा. उसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष उमा प्रसाद वाजपेयी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किय. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement