35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिउरा में हुई मेले की तैयारी को ले बैठक

शाहपुर पटोरी. बाबा अमरसिंह स्थान में आयोजित होने वाले मेले की तैयारी को लेकर शिउरा में सूर्य नारायण सहनी के अध्यक्षता में मेला समिति एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि तीन दिनों तक शहर में वन-वे टै्रफिक व्यवस्था होगी. मेला की ओर जानेवाले सभी बड़े वाहनों को उत्क्रमित […]

शाहपुर पटोरी. बाबा अमरसिंह स्थान में आयोजित होने वाले मेले की तैयारी को लेकर शिउरा में सूर्य नारायण सहनी के अध्यक्षता में मेला समिति एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि तीन दिनों तक शहर में वन-वे टै्रफिक व्यवस्था होगी. मेला की ओर जानेवाले सभी बड़े वाहनों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथरूआ परिसर में व छोटे वाहनों को शिउरा पेठिया में रोक दिया जायेगा. पिछले वर्ष मेले में हुई दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी चर्चा की गयी. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष मेला के दौरान विद्युत तार के स्पर्श में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इसको ध्यान में रखकर मेला परिसर की विद्युत व्यवस्था पर विशेष चौकसी रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में डीएसपी राजेन्द्र सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, बीडीओ नवकंज कुमार, थानाध्यक्ष बीएन मेहता, हीरालाल प्रसाद, एएसएसओ के जेनरल सेक्रेट्री बीडी सहनी, मुखिया मो़ मोहसीन, सुदिष्ट नारायण सहनी, मो़ शाबिर, नरेश सहनी, महेंद्र राम, भरत महतो, रामसुदीन राय, रामबाबू सहनी, सुकेश्वर राय जिला पार्षद अर्जुन सहनी, अधिवक्ता सदानंद राय, जयनाथ ठाकुर, शत्रुघ्न सहनी, प्रवीण राय, प्रेमचंद्र सहनी, प्रयाग महतो, तारकेश्वर भर्वे, अमृत सहनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें